January 21, 2025
नानी को पहली बार अपने हॉस्टल लेकर आई Iim इंदौर की स्टूडेंट, कमरे में घुसते ही नानी ने जो कहा, Video इमोशनल कर देगा

नानी को पहली बार अपने हॉस्टल लेकर आई IIM इंदौर की स्टूडेंट, कमरे में घुसते ही नानी ने जो कहा, Video इमोशनल कर देगा​

एक छात्रा का अपनी नानी को अपने हॉस्टल का कमरा दिखाने का एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसे अबतक लगभग 3 मिलियन बार देखा जा चुका है.

एक छात्रा का अपनी नानी को अपने हॉस्टल का कमरा दिखाने का एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसे अबतक लगभग 3 मिलियन बार देखा जा चुका है.

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर (IIM Indore) की एक छात्रा का अपनी नानी को अपने हॉस्टल का कमरा दिखाने का एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसे अबतक लगभग 3 मिलियन बार देखा जा चुका है. छात्रा आर्या जैन मोदी ने इस दिल को छू लेने वाले पल को “नानी के साथ हॉस्टल प्रवेश” नामक एक क्लिप में कैद किया, जहां उसकी नानी एक प्यारी सी मुस्कान के साथ हॉस्टल के कमरे में प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही हैं. आर्या ने अपने कमरे को तस्वीरों और वॉल हैंगिंग से सजाया था, जिसे देख उसकी नानी बड़े प्यार से उसकी तारीफ की.

कमरे में घुसने हुए नानी पूछती हैं, “चप्पल उतार दूं” जिस पर आर्या ने प्यार से जवाब दिया, “नहीं नहीं, नानी. हमारे घर में चलता है.” वीडियो में आर्या की नानी हॉस्टल के कमरे में यादगार तस्वीरें खिंचवाती हैं. इस क्लिप ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी भावुक कर दिया है, लोग कमेंट सेक्शन में प्यारे-प्यारे कमेंट लिख रहे हैं.

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा- नानी बहुत प्यारी होती हैं. दूसरे ने लिखा- ये वीडियो देखकर तो मुझे भी अपनी नानी की याद आ रही है. तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा वीडियो. बता दें कि आर्या जैन मोदी के इंस्टाग्राम पर 5,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. क्या आप भी इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गए? कमेंट करिए.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.