‘आरआरआर’ जैसी ग्लोबल हिट फिल्म देने वाले “मैन ऑफ मासेस” NTR अब KGF और सलार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ मिलकर नया धमाका करने वाले हैं.
केजीएफ: चैप्टर 1, केजीएफ: चैप्टर 2 और सालार पार्ट 1: सीजफायर जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले प्रशांत नील ने अब आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के साथ एक बड़े पैमाने पर बन रही एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में 2000 से ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से शुरू हो चुकी है.’आरआरआर’ जैसी ग्लोबल हिट फिल्म देने वाले “मैन ऑफ मासेस” NTR अब KGF और सालार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ मिलकर नया धमाका करने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म, जो फिलहाल NTRNeel के नाम से जानी जा रही है, काफी समय पहले अनाउंस हुई थी और तभी से फैन्स इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटेड हैं.
NTR और प्रशांत नील की इस महाकाय फिल्म NTRNeel की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है! आज रामोजी फिल्म सिटी में 2000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ मेकर्स ने पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू की, जहां एक जबरदस्त सीक्वेंस फिल्माया जा रहा है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा. खास बात ये है कि NTR अगले शेड्यूल से शूटिंग जॉइन करेंगे.
फिल्म NTRNeel की शूटिंग शुरू होते ही मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सेट से एक जबरदस्त तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा – “अब बनेगा इतिहास, भारतीय सिनेमा की मिट्टी ने किया अपने शासक का स्वागत! #NTRNeel की शूटिंग ऑफिशियल हुई शुरू. एक नई लहर, एक नया जुनून—एक्शन और रोमांच का तूफान आने को तैयार! दरअसल, दूसरे ओवर में हर्षित ने शांतो को काफी बाहर की शॉर्ट ऑफ फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर बैटर ने दूर से ही बल्ला चलाया था, ड्राइव के लिए गए थे, लेकिन गेंद उतनी फुल नहीं थी और कवर प्वाइंट पर एक आसान कैच कोहली ने लपक लिया.
NDTV India – Latest
More Stories
‘वो खुद सबसे बड़ी छपरी’, होली पर फराह खान के बयान को सुन भड़का बिग बॉस 18 का ये कंटेस्टेंट
दिल्ली में सोमवार से नई विधानसभा का सत्र, पहले दिन विधायकों की शपथ और स्पीकर का चुनाव; इस दिन पेश होगी CAG रिपोर्ट
कौन है ये मौलाना, जिसका वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने लगा दिए दो Question Mark