सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह एक्शन-ड्रामा इस साल हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है.
सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह एक्शन-ड्रामा इस साल हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. वहीं सलमान खान के फैंस सिकंदर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब भाईजान और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिससे जानने के बाद हर कोई हैरान हो सकता है.
सूत्रों की मानें तो निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सिकंदर के नॉन-थियेट्रिकल राइट्स के लिए बहुत बढ़िया डील साइन की है. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के मुताबिक सिकंदर ने अपने डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स को करीब 165 से 180 करोड़ रुपये में बेचा है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस के आधार पर इसमें और बढ़ोतरी की गुंजाइश है. वेबसाइट के अनुसार सिकंदर के पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर हासिल किए हैं, जो कि 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने पर 100 करोड़ रुपये तक जा सकते हैं.
सिकंदर के निर्माताओं ने जी से सैटेलाइट राइट्स के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये लिए, जबकि जी म्यूजिक कंपनी को 30 करोड़ रुपये की अच्छी कीमत पर संगीत राइट्स बेचे हैं. सिकंदर के लिए कुल नॉन-थियेट्रिकल कमाई 165 करोड़ रुपये से 180 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिकंदर के बनाने की लागत करीब 180 करोड़ रुपये है, जबकि प्रमोशन और विज्ञापन की लागत करीब 20 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. फिल्म ने प्री-रिलीज़ बिजनेस से ही अपने बजट का 80 फीसदी से ज्यादा वसूल कर लिया. हालांकि अभी तक सिकंदर के मेकर्स की ओर से किसी भी तरह आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और एनटीडीवी भी इस खबर का पुष्टि नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
Dollar vs Rupee: लगातार तीन सत्रों की मजबूती के बाद रुपया फिसला, शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की गिरावट
15 दिन दूध में उबाल कर खा लें ये सफेद चीज, फिर जो होगा वो आप कल्पना भी नहीं कर सकते
जब मनीषा ने ऐश्वर्या पर अपने बॉयफ्रेंड को लव लेटर लिखने का लगाया था आरोप, फूट- फूट कर रोई थीं ऐक्ट्रेस