अभिषेक बच्चन इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रहे हैं, जिसका कारण उनकी मैरिड लाइफ में उथल पुथल की खबरें हैं. दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह और ऐश्वर्या राय तलाक ले रहे हैं.
अभिषेक बच्चन इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रहे हैं, जिसका कारण उनकी मैरिड लाइफ में उथल पुथल की खबरें हैं. दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह और ऐश्वर्या राय तलाक ले रहे हैं. जबकि कुछ में उनका नाम एक्ट्रेस निमृत कौर से जोड़ा गया और कहा गया कि उनके अफेयर के कारण तलाक हो रहा है. इसी बीच जूनियर बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में वह गुस्से में नजर आ रहे हैं. जबकि उनका पेट निकला हुआ दिख रहा है. हालांकि कोई क्रिप्टिक पोस्ट नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में उनकी अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक का पोस्टर है, जिसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट की है. स्क्रीन प्ले और डायलॉग रितेश शाह और प्रोड्यूस रॉनी लहरी और शील कुमार ने किया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा पर्ले डे, अहिल्या बमरू, जयंत कृपालन, कृष्टिन गॉडआर्ड और जॉनी लीवर लीड रोल में हैं.
पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बोलने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन बस एक फोटो हजारों वर्ड्स कहती हैं. आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, क्या आप बिना जया जी से पूछे बात कर सकते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा और मैं देखना चाहता हूं. तीसरे यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या ऐसे कह रही होंगी हमें बात करनी चाहिए.
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी, जिसके बाद उनकी बेटी अराध्या बच्चन का जन्म हुआ. इसके बाद बीते कुछ महीनों से उनके तलाक की खबरें जोरों पर हैं. हालांकि कपल ने अभी भी चुप्पी बनाए हुए है.
NDTV India – Latest
More Stories
जलगांव ट्रेन हादसा : रेलवे लाइन पर पड़े कपड़े और पत्थरों में मां को तलाशता दिखा दुख में डूबा बेटा
सर्दियों में रोज काजू खाने से क्या होता है? ये 7 फायदे जान आप भी शुरू कर दें सेवन
आसान नहीं दलबदलुओं की राह, नई पार्टी… नए कार्यकर्ता… नया क्षेत्र… साबित हो रही चुनौती