निसा देवगन से खूबसूरती में कम नहीं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, 19 साल पहले ‘पापा मेरे पापा’ में मासूमियत से जीता था दिल, अब पहचानना होगा मुश्किल​

 Rucha Vaidya Transformation: 90 के दशक की फिल्मों में बतौर चाइल्ड स्टार काम करने वाले कलाकार अब बड़े हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

Rucha Vaidya Transformation: 90 के दशक की फिल्मों में बतौर चाइल्ड स्टार काम करने वाले कलाकार अब बड़े हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इसमें शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के जिब्रान खान हो या फिर ‘कुछ कुछ होता है’ की छोटी अंजलि सना खान हो. अब ये बच्चे फिल्मों में बतौर एक्टर काम करने के लायक हो गये हैं. वहीं, लोग इनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख चौंक भी रहे हैं. अब इस कड़ी में एक और चाइल्ड कलाकार हैं, जिनका नाम रुचा वैद्य है. रुचा को अजय देवगन, सुष्मिता सेन और ईशा देओल स्टारर फिल्म ‘मैं ऐसा ही हूं’ में देखा गया था.

इतनी बड़ी हो गई अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी

फिल्म में अजय देवगन ने ऐसे शख्स का रोल प्ले किया था, जिसका दिमाग एक सात साल के बच्चे जैसा था. वहीं, फिल्म में रिचा ने अजय की मासूम बेटी गुनगुन का रोल प्ले किया था.

 NDTV India – Latest 

Related Post