नेपाल में बीते कुछ वर्षों में एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किए गए है. 2023 में भी नेपाल में दो से तीन बार ऐसे तेज झटके महसूस किए जा चुके हैं. हालांकि, उस दौरान किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.
नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके शनिवार तड़के महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. नेपाल में भूकंप के ये झटके भारतीय समयानुसार सुबह 3.59 मिनट पर महसूस गिए गए है. भूंकप के झटके महसूस होते ही कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि, शनिवार सुबह आए भूकंप में अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
नेपाल में क्यों आते हैं इनते भूकंप?
जानकार मानते हैं कि नेपाल में बार-बार भूकंप आने की सबसे बड़ी वजह है हिमालय रेंज में टेक्टोनिक प्लेट का अस्थिर होना. इन टेक्टोनिक प्लेट्स में जैसे ही मूवमेंट होती है और ये आपस में टकराते हैं तो इससे नेपाल जो कि हिमालय का तराई क्षेत्र है, में भूकंप के झटके महसूस होते हैं. 2015 में आए विनाशकारी भूकंप भी इसी टेक्टोनिक एक्टिविटी का नतीजा था.
2023 में भी महसूस किए गए थे भूकंप के तेज झटके
नेपाल में बीत कुछ सालों में भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए. पिछले साल यानी 2023 के अप्रैल में दोखला जिले के सूरी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी. इसी महीने दो बार और भूकंप के झटके महसूस किए ग. एक बार भूकंप की तीव्रता 4.8 और दूसरी बार इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई थी.
2015 में आया था विनाशकारी भूकंप
नेपाल में बीते कुछ सालों में आए अगर भूकंप की बात करें तो 2015 में आया भूकंप सबसे खतरनाक माना जाता है. 2015 में अप्रैल में आए उस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी. जबकि उस भूकंप में 9 हजार लोगों की जान चली गई थी. उस भूकंप में 22 हजार से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. भूकंप कितना भयानक था इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उस भूकंप की वजह से नेपाल में 8 लाख घरों को नुकसान पहुंचा था.
NDTV India – Latest
More Stories
15 दिन सुबह खाली पेट चिया सीड्स में मिलाकर पी लें ये एक चीज, फिर जो होगा वो आप कल्पना भी नहीं कर सकते
बेजान त्वचा में जान फूंक देता है ये पौधे का जेल, इन लोगों को जरूर करना चाहिए इस्तेमाल
तहव्वुर राणा से आज 10 बजे से होगी NIA की पूछताछ, कहां होगी, कौन पूछेगा सवाल, जानिए हर अपडेट