Greater Noida Chain Snatching: दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देखने को मिला. वो तो गनीमत रही कि महिला ने स्नैचर्स की कोशिश को नाकामयाब कर दिया.
दिल्ली-एनसीआर में स्नैचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. अब दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में महिला से लूट की कोशिश की गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के बाहर बाइक सावरों ने महिला से चेन लूटने की कोशिश की. लेकिन महिला ने अपनी दलेरी से बदमाशों के मंसूबे नाकाम कर दिए और लूट से खुद को बचा लिया.
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बाइक पर जा रहे युवकों ने महिला से चेन झपटने की कोशिश की. लेकिन महिला ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया और चेन टूटकर नीचे गिर गई. तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाश मौके से फरार हो गए. चेन टूटकर जमीन पर गिरने की वजह से बदमाश उसे लूटकर रफूचक्कर नहीं हो पाए.
ग्रेटर नोएडा: गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन लूटने की कोशिश की लेकिन महिला ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया और चेन टूटकर नीचे गिर गई. तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाश मौके से फरार हो गए.#GreaterNoida | #Crime pic.twitter.com/fKaQakhvi4
— NDTV India (@ndtvindia) October 9, 2024
चेन लूटन की कोशिश की ये घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं इस घटना की सूचना बिसरख थाने दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य इंटेलिजेंस के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं.जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
अथिया शेट्टी के इंडस्ट्री छोड़ने पर पापा सुनील शेट्टी ने कहा, उसके पास कई फिल्में थीं, वो आकर बोली – बाबा मैं…
Rajasthan Board 12th Result 2025 QR Code: इस क्यूओर कोड को स्कैन कर आसानी से चेक कर पाएंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
इसमें किसी की कोई भूमिका नहीं…; भारत-पाक के बीच सीजफायर कराने वाले दावे पर जयशंकर