वायरल वीडियो में एक युवती एलिवेटेड रोड के पिलर पर अटकी नजर आ रही है. इस दौरान एक युवक उसे पकड़े हुए और मौके पर भारी पुलिस भीड़ नजर आ रही है. यह हादसा तब हुआ जब कार सवार और स्कूटी के बीच हुई टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवती एलिवेटेड रोड से गिरकर एलिवेटेड रोड के पिलर पर अटक गई,
नोएडा के सेक्टर-25 के सामने एलिवेटेड रोड पर थाना 20 क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर पर हुआ एक अजीबोगरीब हादसा कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मारी. टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवती एलिवेटेड रोड से गिरकर एलिवेटेड रोड के पिलर पर अटक गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम में और फायर ब्रिगेड की टीम में युवती का रेस्क्यू करने में जुटी. रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
हादसा: स्कूटी सवार युवती पिलर पर अटकी!
नोएडा के सेक्टर-25 के सामने एलिवेटेड रोड पर एक हादसा हुआ, जिसमें एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, इस हादसे के बाद स्कूटी सवार युवती पिलर पर अटक गई, सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने युवती का रेस्क्यू करने के लिए तुरंत कार्रवाई… pic.twitter.com/n6ZhWK7PBB
— NDTV India (@ndtvindia) September 21, 2024
वायरल वीडियो में एक युवती एलिवेटेड रोड के पिलर पर अटकी नजर आ रही है. इस दौरान एक युवक उसे पकड़े हुए और मौके पर भारी पुलिस भीड़ नजर आ रही है. यह हादसा तब हुआ जब कार सवार और स्कूटी के बीच हुई टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवती एलिवेटेड रोड से गिरकर एलिवेटेड रोड के पिलर पर अटक गई, जिसको बचाने के लिए दो युवक पिलर पर उतरे,
इस बीच पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सीढ़ी लगाकर युवती को रेस्क्यू किया. लड़की को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके हाथ और पैर में चोट आई हैं. वह पिलर पर फंसने की वजह से सीधे सड़क पर गिरने से बची। सड़क पर गिरना जानलेवा हो सकता था.
एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने कहा, “एक युवती स्कूटी से नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी और उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. युवती एलिवेटेड रोड के नीचे बने पिलर के स्टॉपर पर आकर गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची…युवती को वहां से सकुशल निकाल लिया गया है और अस्पताल भेज दिया गया है. कार को कब्जे में लेकर कार्रवाही की जा रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
नाश्ते में कभी नहीं खानी चाहिए ये 7 चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा सेहत हो सकती है खराब
बाल लंबे करने के लिए आंवला कैसे खाएं? Deepika Padukone की न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया सबसे असरदार तरीका
Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 24,000 के पार