January 23, 2025
पंजाब : मोहाली में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; राहत और बचाव का काम जारी

पंजाब : मोहाली में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; राहत और बचाव का काम जारी​

Mohali Building Collapsed : मोहाली के गांव सोहाना में आज एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

Mohali Building Collapsed : मोहाली के गांव सोहाना में आज एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

पंजाब के मोहाली स्थित गांव सोहाना में एक चार मंजिला इमारत आज अचानक ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. कई लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना के बाद स्थानीय लोग और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सुरक्षाकर्मी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

मोहाली के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि सोहाना गांव में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बहुमंजिला इमारत ढह गई है. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इमारत गिरते ही बहुत तेज आवाज हुई. यह सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और मलबा हटाने लगे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

यह इमारत हाल ही में बनी थी और इसमें एक रॉयल जिम भी संचालित हो रहा था. आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय जिम में लोग कसरत कर रहे होंगे, जिससे जानमाल के नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है. फिलहाल इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं.

सोहाना की घटना को लेकर पंजाब के CM भगवंत मान ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें.’

ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਾ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ (ਮੁਹਾਲੀ) ‘ਚ ਸੋਹਾਣਾ ਦੇ ਨੇੜੇ ਇੱਕ ਬਹੁ-ਮੰਜ਼ਿਲਾਂ ਇਮਾਰਤ ਹਾਦਸਾਗ੍ਰਸਤ ਹੋਣ ਦੀ ਦੁਖ਼ਦ ਸੂਚਨਾ ਮਿਲੀ ਹੈ। ਪੂਰਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਤੇ ਹੋਰ ਬਚਾਅ ਕਾਰਜ ਵਾਲੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਤੈਨਾਤ ਨੇ। ਮੈਂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨਾਲ ਲਗਾਤਾਰ ਸੰਪਰਕ ‘ਚ ਹਾਂ। ਅਰਦਾਸ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕੋਈ ਜਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਨਾ ਹੋਇਆ ਹੋਵੇ, ਦੋਸ਼ੀਆਂ ‘ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ…

— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 21, 2024

प्रशासन द्वारा बचाव कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस घटना ने स्थानीय निवासियों और प्रशासन को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है. पुलिस और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इमारत के गिरने का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.