March 5, 2025
पत्नी ने स्टारडम की वजह से की शादी, 16 साल रहा लिव इन में, कभी मर्दानगी पर उठे सवाल, आज 72 की उम्र में है अकेला

पत्नी ने स्टारडम की वजह से की शादी, 16 साल रहा लिव इन में, कभी मर्दानगी पर उठे सवाल, आज 72 की उम्र में है अकेला​

अनीता रेड्डी और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेस से इश्क लड़ाने वाला यह एक्टर 72 की उम्र में तन्हा है. अफेयर्स के चलते खबरों में बने रहने वाले इस एक्टर ने बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया था, जहां उनकी सेक्सुएलिटी को लेकर कई सवाल उठे थे.

अनीता रेड्डी और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेस से इश्क लड़ाने वाला यह एक्टर 72 की उम्र में तन्हा है. अफेयर्स के चलते खबरों में बने रहने वाले इस एक्टर ने बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया था, जहां उनकी सेक्सुएलिटी को लेकर कई सवाल उठे थे.

टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाला यह एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खूब सुर्खियां बटोरता था. अनीता रेड्डी और जीनत अमान जैसी हसीनाओं संग इश्क लड़ाने वाला यह एक्टर फिलहाल 72 साल की उम्र में तन्हा है. अफेयर्स के चलते खबरों में बने रहने वाले इस एक्टर ने बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया था जहां उनकी सेक्सुएलिटी को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे. बिग बॉस में उन्हें होमोसैक्सुअल कहा गया था हालांकि एक्टर ने ऐसे दावों का हमेशा खंडन किया है. अगर आप अभी तक नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें कि हम ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘बारूद’, ‘चंद्रमुखी’, ‘नीम नीम शहद शहद’, ‘कभी कभी’, ‘कानून’, ‘चंद्रकांता’, ‘आंधियां’, ‘दाता’, ‘पुरानी हवेली’, ‘तवायफ’, ‘निकाह’ और ‘इंसाफ का तराजू’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर दीपक पाराशर की बात कर रहे हैं.

पत्नी ने छोड़ दिया साथ

एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बताया था. एक्टर की पत्नी सरिता उनकी फैन थी और सेट पर ऑटोग्राफ लेने अपनी मां के साथ पहुंची थी. ऑटोग्राफ के बाद सरिता की मां ने दीपक से उनकी पत्नी के बारे में पूछा तो एक्टर ने बताया कि अभी शादी नहीं हुई है. सरिता की मां ने तभी अपनी बेटी से शादी करवाने का प्रस्ताव रखा. दो महीने बाद शादी हो गई और सरिता ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन महज दो-ढाई साल के बाद ही शादी खत्म हो गई. दीपक पाराशर ने इंटरव्यू में बताया कि एक्सिडेंट की वजह से वह व्हीलचेयर पर आ गए जिसके बाद पत्नी ने साथ नहीं रहना तय किया. सरिता गहने और बेटी को लेकर चली गई. दीपक आज भी अपनी बेटी की तलाश में हैं. बता दें कि एक नाव दुर्घटना में एक्टर को काफी गंभीर चोटें आईं थी.

16 साल तक लिव-इन में रहे

दीपक पाराशर के मुताबिक पत्नी सरिता ने सिर्फ ग्लैमर के लिए उनसे शादी की थी. इसी वजह से एक्सिडेंट के बाद उन्हें छोड़ कर चली गई. एक्टर दोबारा शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन नीरजा नाम की तलाकशुदा बिजनेस वुमैन के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों 16 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. 2020 में कैंसर की वजह से नीरजा का निधन हो गया. फिलहाल 72 साल की उम्र में दीपक पाराशर तनहाई में जीवन काट रहे हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.