अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का टीवी शो पवित्र रिश्ता लोगों को इतना पसंद आया था कि इसकी स्टारकास्ट को उनके शो वाले नाम से बुलाने लग गए थे.
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का टीवी शो पवित्र रिश्ता लोगों को इतना पसंद आया था कि इसकी स्टारकास्ट को उनके शो वाले नाम से बुलाने लग गए थे. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली थी. उस समय में ये शो हाईएस्ट टीआरपी वालों मं से एक था. शो में अर्चना और मानव की बेटी ओवी दिखाई गई थी. जिसका लुक अब पूरी तरह से बदल गया है. ओवी का किरदार श्रुति कंवर ने निभाया था. श्रुति अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं और शादी करके सेटेल हो गई हैं.
श्रुति का बदला लुक
पवित्र रिश्ता में जहां ओवी का लुक फैशनेबल था वहीं वो रियल लाइफ में सिंपल सी हैं. वो ट्रेडिशनल अवतार में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं. श्रुति की इसी साल शादी हो गई है. अपनी शादी में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रेड कलर के लहंगे में श्रुति बहुत ही प्यारी लग रही थीं. उन्होंने शादी के सारे लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. वो शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बंगाली लुक में भी अपनी फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं.
आज भी फैंस करते हैं याद
श्रुति के पोस्ट पर फैंस उन्हें याद करते हैं. उन्हें उनका ओवी का किरदार आज भी पसंद है. एक फैन ने लिखा- ओवी मिस यू. वहीं दूसरे ने लिखा-बेहद खूबसूरत. एक ने लिखा- अर्जुन के साथ ओवी पवित्र रिश्ता में. एक फैन ने लिखा- मुबारक हो ओवी मैम. श्रुति ने कई टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने क्राइम पेट्रोल, आशिकी, डोली अरमानो की और सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे कई शो में काम किया है. मगर उन्हें असली पहचान पवित्र रिश्ता से मिली थी. अब लंबे समय से श्रुति टीवी से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
एलन मस्क की टेस्ला के CyberTruck का अल्ट्रा प्रो-लाइट वर्जन हुआ वायरल, पाकिस्तानियों के इस हुनर को देख लोगों ने जमकर काटी मौज
चाय के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, सफर के दौरान चाय पीने से कर लेंगे तौबा
पार्किंग में पहले फ्लोर की दीवार तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिरी कार, ड्राइवर की इस एक गलती की वजह से हुआ भयानक हादसा