पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा में एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक शेख सैफुद्दीन के बेटे ने तृणमूल कांग्रेस के एक नेता पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा में रविवार सुबह कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े कांग्रेस के एक नेता की हत्या (Congress Leader Murder) कर दी. इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. घटना मानिकचक के धरमपुर स्टैंड के पास स्थित बाजार की बताई जा रही है. मृतक का नाम शेख सैफुद्दीन बताया जा रहा है जो कांग्रेस से जुड़े हुए थे. मृतक कांग्रेस नेता के बेटे के मुताबिक, उनके पिता रविवार सुबह करीब 9 बजे मानिकचक गए थे. इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता को घेर लिया और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.
जानकारी के अनुसार, इस दौरान बदमाशों ने बम से भी हमला किया. हमले में कांग्रेस नेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक के बेटे ने इस हमले का आरोप टीएमसी समर्थित अपराधियों पर लगाया है.
तृणमूल कांग्रेस के नेता पर आरोप
बेटे ने आरोप लगाया कि इस घटना में गोपालपुर क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शेख नासिर शामिल हैं. उनके नेतृत्व में ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मेरे पिता की बेरहमी से हत्या कर दी.
मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती
फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, घटना के बारे में पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह पता लगा रही है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है.
ये भी पढ़ें :
* ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
* असम: अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत
* बिहार : कोचिंग सेंटर में पिस्तौल लेकर पहुंचा छात्र, छात्रा को गोली मारकर किया घायल, मची अफरातफरी
NDTV India – Latest
More Stories
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें
Rajat Dalal Evicted: बिग बॉस 18 से खत्म हुआ रजत दलाल का गेम, विनर की रेस से हुए बाहर