UP Barabanki Rape Case: भारत में लड़कियों को देवी का दर्जा दिया जाता है, लेकिन कुछ हैवान इन्हें अपनी हवस का शिकार बना लेते हैं. जानिए बाराबंकी रेप केस के बारे में…
UP Barabanki Rape Case: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक गांव में नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर गांव का एक युवक दुराचार करता रहा. कुछ दिनों बाद युवती गर्भवती हो गई. घरवालों को पता चला तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने पुत्री को जन्म दिया. हालांकि नाबालिग की कुछ ही देर बाद मौत हो गई. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पूरा मामला कोतवाली फतेहपुर के एक गांव का है.इसी गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि आठ महीने पहले घर से शौच के लिए जाने पर गांव के सुनील कुमार ने उसके साथ दुराचार किया.
बाद में उसे शादी करने का झांसा देकर वह उसके साथ संबंध बनाता रहा. इसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई. उसे डरा धमका कर युवक ने घर में कुछ न बताने की बात कही, लेकिन शक होने पर घरवालों ने जांच कराई तो उसके गर्भवती होने की बात पता चली. तब किशोरी ने परिजनों को आपबीती बतायी.
इसके बाद किशोरी की मां ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी सुनील के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं जिला महिला अस्पताल के सीएमएस प्रदीप कुमार ने बताया कि नवजात के शव की डीएनए सैंपलिंग के साथ पोस्टमार्टम कराया गया है. पीड़िता अस्पताल में भर्ती है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
NDTV India – Latest
More Stories
ये 29 ट्रेन हो गईं हैं कैंसिल, जानिए रेलवे ने क्या दी है जानकारी
अमेरिका में फिर गोलीबारी, नैशविले में छात्रा की हत्या, छात्र ने खुद को भी मारी गोली
पुलिस ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा, अब तक के बड़े अपडेट