आदर जैन और आलेखा आडवाणी 21 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड हिंदू वेडिंग में शादी के बंधन में बंध गए. इस खास मौके पर बी-टाउन सेलेब्स के अलावा पूरा कपूर खानदान शिरकत करते हुए नजर आए
आदर जैन और आलेखा आडवाणी 21 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड हिंदू वेडिंग में शादी के बंधन में बंध गए. इस खास मौके पर बी-टाउन सेलेब्स के अलावा पूरा कपूर खानदान शिरकत करते हुए नजर आए, जिसमें करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रेखा, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, रणधीर कपूर और बबीता शामिल हुए थे, जिसकी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच बॉलीवुड की हिट जोड़ी रणबीर-आलिया का एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें एक्टर पैपराजी को पागल है क्या? कहते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि आलिया हंसती हुई दिख रही है.
आदर जैन-आलेखा आडवाणी की शादी में पहुंची आलिया भट्ट सॉफ्ट पेस्टल पिंक सीक्विन्ड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट नेकलेस पहना था. उन्होंने हल्के मेकअप और स्लीक बन के साथ अपने आउटफिट को पूरा किया. जबकि पति रणबीर कपूर ने गहरे हरे रंग की बंदगला शेरवानी, क्रिस्प व्हाइट ट्राउजर और भूरे रंग की जूती पहनी थी.
वीडियो में फोटोग्राफर्स रणबीर और आलिया के लिए चीयर करते हुए नजर आते हैं और उन्हें बॉलीवुड की नंबर वन जोड़ी कहते हैं, जिसे सुनकर आलिया शर्माती नजर आती हैं. वहीं आगे जब ज्वॉइंट फोटो के बाद रणबीर से पैपराजी सोलो फोटो खिंचवाने के लिए कहती है तो एक्टर मजाक में कहते हैं, पागल है क्या. इसे सुनकर आलिया खूब हंसती हुई नजर आती हैं.
बता दें, रीमा कपूर और मनोज जैन के छोटे बेटे और दिग्गज अभिनेता राज कपूर के नाती आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने इस साल जनवरी में गोवा में एक ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी. समारोह की झलकियां पूरे कपूर परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थीं.
NDTV India – Latest
More Stories
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह
तलाश रहे हैं आंखों से चश्मा हटाने के उपाय या जानना चाहते हैं कि आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं, तो रामबाण साबित हो सकता है आंवला, जानें आंखों के लिए आंवला के फायदे
विधवा महिला को लेकर की गई टिप्पणी के लिए इस्लामी विद्वान की आलोचना