टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जिन्होंने बचपन में ही छोटे पर्दे पर ऐसा काम किया कि खूब शोहरत हासिल कीं. उन्हीं में से एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं ये है मोहब्बतें में अनीता हसनादानी और करण पटेल यानी कि शगुन अरोरा और रमन भल्ला के बेटे का किरदार निभाने वाले आदित्य भल्ला
टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जिन्होंने बचपन में ही छोटे पर्दे पर ऐसा काम किया कि खूब शोहरत हासिल कीं. उन्हीं में से एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं ये है मोहब्बतें में अनीता हसनादानी और करण पटेल यानी कि शगुन अरोरा और रमन भल्ला के बेटे का किरदार निभाने वाले आदित्य भल्ला, जिन्होंने 13 साल की उम्र में इस सीरियल में काम किया था, लेकिन अब इतने सालों बाद गौतम आहूजा कैसे देखने लगे हैं आइए आपको दिखाएं.
इतना बदल गए ये है मोहब्बतें की आदित्य भल्ला
इंस्टाग्राम पर igautamahuja नाम से बने पेज पर टीवी एक्टर गौतम आहूजा ने अपनी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें कर्ली हेयर में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की हुडी पहन रखी हैं और उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल हैं कि इन्होंने 13 साल की उम्र में टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में एक छोटे से बच्चे का किरदार निभाया था. बता दें कि उन्होंने करण और अनीता के ऑन स्क्रीन बेटे आदित्य भल्ला की भूमिका निभाई थी, जिन्हें बाद में इशी मां उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी ने पाला था.
कौन है गौतम आहूजा
टेलीविजन चाइल्ड आर्टिस्ट गौतम आहूजा ने 2612 टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने साल 2014 से लेकर 2016 तक टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई थीं. इसके अलावा गौतम अपनापन बदलते रिश्तों का बंधन में गगन जयसिंह की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने कोड-एम, आधा इश्क, एजेंट राघव, दिल ही तो है, तेरा यार हूं मैं जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया हैं. एक्टिंग के अलावा गौतम डांसिंग भी करते हैं और एक बेहतरीन ट्रेंड डांसर हैं. सोशल मीडिया पर भी गौतम खूब एक्टिव रहते हैं, वो बेब्स की एक्ट्रेस रुशिता वैद्य को डेट कर रहे हैं और उनके साथ अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
इस तारीख पर जन्मी लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा, पूरा जीवन तरसती हैं प्यार के लिए
पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना ‘हीरा’, जानें कौन हैं लैरी एलिसन