December 26, 2024
'पुष्पा' का पॉलिटिकल परिवार तो नहीं अल्लू अर्जुन की परेशानी की वजह, जानिए परिवार में कौन कौन

‘पुष्पा’ का पॉलिटिकल परिवार तो नहीं अल्लू अर्जुन की परेशानी की वजह, जानिए परिवार में कौन-कौन​

Pushpa Allu Arjun: पुष्पा फेम स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपने कानूनी पचड़े के कारण सुर्खियों में हैं. इस कानूनी पचड़े के पीछे उनके परिवार का राजनीतिक कनेक्शन तो नहीं... जानिए यहां...

Pushpa Allu Arjun: पुष्पा फेम स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपने कानूनी पचड़े के कारण सुर्खियों में हैं. इस कानूनी पचड़े के पीछे उनके परिवार का राजनीतिक कनेक्शन तो नहीं… जानिए यहां…

Pushpa Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी, फिर बेल और फिर घर पर हमला. फिर पुलिस की पूछताछ. क्या इस केस में सब कुछ नॉर्मल है? मामला शॉर्टकट में ये है कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में चार दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान भगदड़ हुई. इसमें 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका अब भी इलाज चल रहा है और इसी मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और फिलहाल वो अंतरिम जमानत पर हैं. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और उनकी सरकार अल्लू पर कड़े बयान भी दे रहे हैं.

अल्लू से रेवंत को क्या दिक्कत?

अल्लू अर्जुन का परिवार आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना में भी काफी प्रभावशाली है. फिल्म इंडस्ट्री में तो उनका सिक्का चलता ही है, राजनीति में भी इनके परिवार का दखल है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण अल्लू के चाचा लगते हैं. उनकी पार्टी का गठबंधन भाजपा से है. चर्चा है कि यही कारण है कि तेलंगाना सरकार अल्लू अर्जुन के खिलाफ सख्ती दिखा रही है. हालांकि, रेवंत रेड्डी कह रहे हैं कि वो चाहते हैं कि आम और खास में कानून कोई अंतर न करे.

अल्लू अर्जुन के दादा हैं पद्मश्री

अल्लू अर्जुन के दादा का नाम अल्लू रामलिंगय्या है. वो 70-80 के दशक में तेलुगु इंड्रस्टी के मशहूर एक्टर रहे हैं. उन्होंने कनका रत्नम से शादी की थी. उनके दो बच्चे हुए. बेटा अल्लू अरविंद और बेटी सुरेखा. अल्लू रामलिंगय्या को पद्मश्री और रघुपति वेंकैया पुरस्कार जैसे सम्मानों से नवाजा गया है.

अल्लू के पिता और भाई कौन?

अल्लू रामलिंगय्या ने बेटे अल्लू अरविंद इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उनकी शादी निर्मला से हुई. इस शादी के बाद उनके तीन बेटे अल्लू वेंकटेश, अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीष हुए. अल्लू अर्जुन के बड़े भाई अल्लू वेंकटेश कभी साउथ इंड्रस्टी में एक्टर थे, लेकिन अब वो बिजनेसमैन हैं. वहीं छोटे भाई अल्लू सिरीष तेलुगु इंडस्ट्री में एक्टर हैं.

अल्लू अर्जुन की पत्नी कौन?

अल्लू अर्जुन की शादी साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से हुई. वो हैदराबाद की एक बिजनेस फैमिली से आती हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम अयान और बेटी का नाम अरहा है. स्नेहा एक शिक्षाविद् और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

पवन कल्याण कनेक्शन

अल्लू रामलिंगय्या ने अपनी बेटी की शादी साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी से की. चिरंजीवी राजनीति में भी सक्रिय हैं. चिरंजीवी के बेटे राम चरण के बारे में कौन नहीं जानता. राम चरण और अल्लू अर्जुन रिश्ते में भाई हैं. वहीं चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण सुपरस्टार होने के साथ ही आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. चिरंजीवी के कारण वो अल्लू अर्जुन के चाचा लगते हैं. यहीं से रेवंत रेड्डी और अल्लू अर्जुन की कहानी शुरू होती है.

रेवंत VS अल्लू

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रोड शो करने और थिएटर में भीड़ को हाथ हिलाकर संबोधित करने के लिए अल्लू अर्जुन की हाल ही में आलोचना की थी. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा घर से नहीं गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा. इसके कुछ घंटों बाद, अभिनेता ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह कोई जुलूस या रोड शो नहीं था. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, “बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि मैंने एक खास तरीके से व्यवहार किया. ये गलत आरोप हैं. यह अपमानजनक है और चरित्र हनन है. बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, बहुत सारे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.”

पीड़ित केस वापस लेने को तैयार

यहां तक की हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में मरने वाली महिला रेवती (35) के पति भास्कर ने अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला वापस लेने की बात कही थी. भगदड़ में मारी गई रेवती के पति भास्कर ने मीडियाकर्मियों को कहा था कि पुलिस ने उन्हें अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताया था. वह मामला वापस लेने के लिए तैयार हैं. भास्कर ने यह भी कहा कि अभिनेता का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई. उन्होंने कहा, “मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था. मैं परिवार को संध्या थिएटर ले गया. अल्लू अर्जुन वहां आए थे, लेकिन यह उनकी गलती नहीं थी.” साथ ही पुष्पा के प्रोड्यूसर्स की तरफ से रेवती के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा चुकी है. इसके बाद भी हैदराबाद पुलिस इस मामले में पूरी तरह एक्टिव है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.