पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब पीड़ित शब्बीर फिल्म इंटरवल के दौरान इंदरगंज इलाके में कैलाश टॉकीज की कैंटीन में खाना खरीदने गया था.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” देखने के दौरान एक थिएटर में एक कैंटीन मालिक ने स्नैक्स का बिल चुकाने के विवाद पर एक शख्स का कान काट लिया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब पीड़ित शब्बीर फिल्म इंटरवल के दौरान इंदरगंज इलाके में कैलाश टॉकीज की कैंटीन में खाना खरीदने गया था.
एक अधिकारी ने कहा, शब्बीर और कैंटीन मालिक राजू के बीच बहस छिड़ गई, जिसने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया. तीखी नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई और राजू और उसके तीन साथियों ने शब्बीर की पिटाई कर दी. एफआईआर के मुताबिक, राजू ने शब्बीर का एक कान काट लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि खाद्य सामग्री के भुगतान को लेकर हुई बहस के कारण लड़ाई हुई. उन्होंने कहा, “कैंटीन मालिक और उसके तीन साथियों ने शब्बीर को पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए उसका कान भी काट लिया.”
शब्बीर ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि शब्बीर की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 2: द रूल” ने केवल 6 दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये का मील का पत्थर हासिल कर लिया है, जो इसके निर्माताओं के अनुसार, यह उपलब्धि दर्ज करने वाली सबसे तेज़ भारतीय फिल्म बन गई है. सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म, जो 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर “पुष्पा: द राइज” की अगली कड़ी है, 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में डब संस्करणों के साथ रिलीज़ हुई.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
कभी राजामौली ने प्रभास को ऋतिक रोशन से बताया था बेहतर, अब वायरल हो रहा पुराना वीडियो
RG कर रेप – मर्डर सुनवाई LIVE: जज के सामने गिड़गिड़ाता दिखा संजय रॉय, कोर्ट दोपहर 2.45 बजे करेगा सजा का ऐलान
Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री टैक्सपेयर्स को दे सकती हैं तोहफा, Income Tax को लेकर हो सकता है ये 5 ऐलान