अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा है कि यह प्रभावशाली, अथक और शानदार जीत है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी है.
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की टीम को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा है कि यह प्रभावशाली, अथक और शानदार जीत है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी है.
देखें ट्वीट
गौतम अदाणी के अलावा कई राजनेताओं, पूर्व खिलाड़ियों और अभिनेताओं ने भी बधाई दी है. भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली.
सोशल मीडिया पर कुछ प्रमुख प्रतिक्रियायें इस प्रकार रही.
सचिन तेंदुलकर : चैम्पियंस ट्रॉफी चैम्पियन. वाह
खेलमंत्री मनसुख मांडविया : लहरा दिया तिरंगा. शानदार जबर्दस्त जीत के लिये भारत के चैम्पियंस का अभिनंदन.
जय शाह : आसानी से कभी हार नहीं मानने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारत का अद्भुत प्रदर्शन. रोहित शर्मा ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाते हुए शानदार कप्तानी की.
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रनों की पारी और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल तथा हार्दिक पांड्या के महत्वपूर्ण योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अपना कब्जा जमाया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. सभी जगह क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम के प्रति प्यार का इजहार किया.
NDTV India – Latest