सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा ये किस्सा फिल्म मेकर बोनी कपूर ने शेयर किया. ये खबर सुन फैन्स के दिल में इन्हें साथ देखने की इच्छा जताई.
फिल्म मेकर बोनी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि दिलजीत दोसांझ को प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म में कास्ट किया जाना था. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बोनी ने यह भी कहा कि दिलजीत को प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट कास्ट किया जाना था. दिलजीत इस फिल्म में देसी गर्ल के पति के रोल में नजर आने वाले थे लेकिन ये प्रोजेक्ट उस तरह परवान नहीं चढ़ पाया. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का लगभग दो साल तक इंतजार किया था.
जूम से बात करते हुए बोनी कपूर ने दिलजीत की अचीवमेंट्स पर बात की और उन पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, “उन्होंने जो हासिल किया है मुझे इस बात पर बहुत गर्व है और जो हासिल कर रहे हैं. वह आगे बढ़ चुके हैं. असल में मैं उन्हें एक फिल्म में कास्ट करना चाहता था. इसकी प्लानिंग हमने क्वांटिको से पहले प्रियंका (चोपड़ा) के अमेरिका चले जाने से लगभग छह या सात साल पहले बनाई थी. वास्तव में उन्हें वह टॉपिक पसंद आया था जिसकी हम प्लानिंग हम कर रहे थे.”
बोनी ने कहा, “एक से दो साल तक हमने प्रियंका इंतजार किया. जब मैं उनसे बात करता था तो वह कहती थीं, मेरे पास स्क्रिप्ट है और हर रात मैं इसके बारे में सोचती हूं और खुद को इमैजिन करती हूं. उस फिल्म में हम दिलजीत को उनके साथ लेना चाहते थे और हम दिलजीत से मिले थे. हमने उसे बताया था कि तुम फिल्म में उसके साथ रहोगे उसके पति का रोल करोगे.”
“तो हमारा रिश्ता इतना पुराना है और आज फिर भगवान ने एक मौका दिया है कि वह (दिलजीत) नो एंट्री पार्ट 2 का हिस्सा होंगे”. इस बीच यह बताया गया है कि नो एंट्री 2 में दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म के कलाकारों और क्रू के बारे में आगे की जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Blood Pressure High रहता है तो आज से ही खाना शुरू कर दें ये 3 चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बिना दवाओं के कंट्रोल रहने लगेगा बीपी
NEET Answer Key 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए जानिए कब जारी होगी आंसर-की? रिजल्ट की डेट घोषित
Today In History: आज ही के दिन हुआ था इतिहासकार और जाने-माने अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म