April 10, 2025

फेयरवेल स्पीच देते-देते आया हार्ट अटैक, 20 साल की छात्रा की मंच पर ही हो गई मौत​

महाराष्ट्र के धाराशिव में कॉलेज इवेंट के दौरान भाषण देते हुए अचानक महिला को आया हार्ट अटैक और उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महाराष्ट्र के धाराशिव में कॉलेज इवेंट के दौरान भाषण देते हुए अचानक महिला को आया हार्ट अटैक और उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कॉलेज में फेयरवेल के दौरान मंच पर छात्रा वर्षा खरात स्‍पीच दे रही थीं. बेहद खुशनुमा माहौल था, हंसी-ठहाके लग रहे थे, लेकिन अगले ही पल पूरा माहौल गमगीन हो गया. वर्षा मंच पर गिर गईं और उसकी मौत हो गई. हैरान कर देने वाली ये दुखद घटना महाराष्‍ट्र के धाराशिव जिले की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डॉक्‍टर्स का कहना है कि वर्षा की मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है.

घटना परंडा तालुका के शिंदे कॉलेज की है. यहां 20 वर्षीय छात्रा वर्षा खरात ने हंसते हुए फेयरवेल स्पीच की शुरुआत की थी, लेकिन तब शायद ही किसी को पता होगा कि कुछ पल बाद उसकी मौत हो जाएगी. वह हंसते हुए अपने दोस्तों और टीचर्स को संबोधित कर ही थी, लेकिन कुछ ही पलों में उनका चेहरा पीला पड़ने लगता है. इसी बीच वर्षा लड़खड़ाकर मंच से गिर गईं.

वर्षा जैसे ही मंच पर गिरीं, वैसे ही कुछ लोग उनके पास आए और उन्‍हें उठाने की कोशिश करने लगे. लोगों को लगा कि कमजोरी या किसी अन्‍य कारण से वर्षा मंच पर गिर गई होंगी. जब वर्षा नहीं उठीं, तो उन्‍हें नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि वर्षा की आठ साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी. हालांकि, पिछले 12 साल से वह बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ थीं और कोई दवा भी नहीं ले रही थीं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.