कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में जज बनकर ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. अर्चना पूरन सिंह केवल कॉमेडियन के तौर पर मशहूर नहीं हैं, वो बेहतरीन एक्टिंग भी करती हैं और लगभग हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों में दिख चुकी हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में जज बनकर ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. अर्चना पूरन सिंह केवल कॉमेडियन के तौर पर मशहूर नहीं हैं, वो बेहतरीन एक्टिंग भी करती हैं और लगभग हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों में दिख चुकी हैं. हाल में ही अर्चना पूरन सिंह अपनी फैमिली के साथ आउटिंग पर निकलीं तो मुंबई की कई जगहों पर उन्होंने डोसा खाया. अर्चना पूरन सिंह के साथ उनके पति परमीत सेठी, बेटे आर्यमान और आयुष्मान भी थे. फैमिली ने तय किया था कि वे मुंबई की सभी फेवरेट डोसा साइट्स पर जाकर डोसा खाएंगे और फिर तय करेंगे कि कहां का डोसा सबसे बेस्ट था. ऐसे में अर्चना पूरन सिंह के साथ अच्छे खासे मजेदार वाकए हुए.
मिर्ची डाली तो नेपाल का टिकट कटा देंगे
अपने यूट्यूब चैनल पर अर्चना पूरन सिंह ने बाकायदा इस आउटिंग का मजेदार वीडियो शेयर किया. इसमें आप देख सकते हैं कि अर्चना पूरन सिंह की फैमिली किस तरह मुंबई में जगह जगह डोसा खा रही है. अर्चना पूरन सिंह सबसे पहले मीठीबाई कॉलेज के बाहर लगे स्टॉल पर गई. यहां फैमिली ने मसाला डोसा और मिर्च पनीर डोसा खाया. खाने से पहले ही अर्चना पूरन सिंह ने कुक को वॉर्निंग दे डाली कि मसाला डोसा में मिर्च मत डालना वरना तुमको नेपाल का टिकट लेकर वापस भेज देंगे. इसके बाद ये फैमिली शिवसागर में डोसा खाने गई. इसके साथ ही अमर जूस कॉर्नर पर फैमिली ने स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक भी पिया.
सेल्फी के बदले फ्री डोसा नहीं
सबसे आखिर में अर्चना पूरन सिंह जुहू बीच पर गईं जहां का डोसा काफी मशहूर है. ये स्टॉल परमीत सेठी को बचपन से प्यारा है. यहां डोसा खाने के दौरान कई फैंस इकट्ठा हो गए. अर्चना पूरन सिंह ने कुक से कहा कि क्या सेल्फी के बदले वो उन्हें फ्री डोसा देगा. इस पर कुक ने साफ मना कर दिया. तब अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि क्या मेरी सेल्फी 100 रुपए से भी कम की है. इस पर कुक हंसने लगा. उसने कहा कि सेल्फी दे दीजिए लेकिन पैसा भी देना होगा. अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि चिंता मत करो हम तुम्हारा पैसा लेकर भाग नहीं जाएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
‘वो खुद सबसे बड़ी छपरी’, होली पर फराह खान के बयान को सुन भड़का बिग बॉस 18 का ये कंटेस्टेंट
दिल्ली में सोमवार से नई विधानसभा का सत्र, पहले दिन विधायकों की शपथ और स्पीकर का चुनाव; इस दिन पेश होगी CAG रिपोर्ट
कौन है ये मौलाना, जिसका वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने लगा दिए दो Question Mark