बल्ले से पीटा, फिर दीवार पर पटका… 6 घंटे तड़पता रहा बच्चा… पिता ने कुछ यूं बेटे का किया कत्ल​

 Father Killed Son: इंसान की हसरतें जब जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती हैं तो वो जानवर बन जाता है. यही बेंगलुरु में देखने को मिला. एक पिता ने अपनी हसरतों के लिए अपने ही बेटे का बेरहमी से कत्ल कर दिया. जानिए पूरा मामला…

Bengaluru Father Killed Son: इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि तुम जियो या मरो…” ये एक पिता के अपने बेटे को मारने से पहले आखिरी शब्द थे.बेंगलुरु में शुक्रवार एक व्यक्ति ने अपने 14 वर्षीय बेटे की मोबाइल की लत और पढ़ाई में रुचि न होने को लेकर बहस के बाद क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीट कर और दीवार पर उसका सिर पटक कर हत्या कर दी. हत्या से पहले रवि कुमार ने अपने बेटे को न सिर्फ प्रताड़ित किया, बल्कि हत्या को छुपाने की भी कोशिश की.

कैसे पता चला?

मामला तब सामने आया जब पुलिस को कुमारस्वामी लेआउट इलाके में एक स्कूली छात्र की संदिग्ध मौत की सूचना मिली. जब पुलिस उसके घर पहुंची तो एक चौंकाने वाला मंजर उनका इंतजार कर रहा था. किशोर की अर्थी तैयार थी और उसका परिवार उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में लगा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले राज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, लड़के के सिर पर गंभीर चोटें थीं और उसके शरीर पर कई घाव थे, जिससे पता चलता है कि मरने से पहले उस पर बेरहमी से हमला किया गया था. पुलिस जांच से पता चला कि पेशे से बढ़ई रवि कुमार कक्षा 9 के छात्र अपने बेटे की पढ़ाई में अरुचि से बेहद नाराज था. अपराध के दिन, मोबाइल फोन की मरम्मत कराने को लेकर हुई एक मामूली बहस के बाद रवि कुमार ने क्रिकेट का बल्ला पकड़ लिया और उससे अपने बेटे तेजस की पिटाई कर दी. हालांकि, इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने अपने बेटे को दीवार पर पटक दिया और कहा, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम जियो या मरो.”

लड़का जमीन पर गिर गया और दर्द से कराहता रहा. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उसकी हालत बिगड़ती रही. लेकिन जांच के मुताबिक, सांस रुकने के बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस को माता-पिता ने ये बताया

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी ने बताया, “बच्चे और उसके माता-पिता के बीच तीखी बहस होती थी. वे पढ़ाई में उसके प्रदर्शन और मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से खुश नहीं थे. माता-पिता ने ये भी दावा किया है कि तेजस बुरी संगत में था और यही लड़के की हत्या का कारण बना.” आरोपी पिता ने शव से खून के धब्बे साफ कर हत्या को छुपाने की कोशिश की और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. बल्ला भी छिपा दिया. पुलिस के मुताबिक, यह सबूत मिटाने और मामले को सामान्य मौत जैसा दिखाने की कोशिश थी. लड़के के परिवार में उसके माता-पिता और दो छोटे भाई-बहन हैं. पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

1600 KM तक पीछा, 6 नाम, 20 सिम कार्ड, 8 मोबाइल… दिल्ली डॉक्टर मर्डर केस का गजब का मास्टरमाइंड 

नशे में धुत होकर रोज झगड़ा करता था पति, तंग आकर पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट… जानिए पूरा मामला

20 किरायेदारों वाला मकान, रात में फायरिंग, 5 कत्ल… पर किसी को भनक नहीं, UP की खतरनाक मर्डर मिस्ट्री

 NDTV India – Latest 

Related Post