बस स्टैंड पर बैठकर मोबाइल देख रहा था शख्स, अचानक सामने से आई बस उस पर चढ़ गई, फिर जो हुआ, CCTV में कैद हुई हैरतअंगेज़ घटना​

 डरावने सीसीटीवी फुटेज में केरल के कुमिली गांव के निवासी विष्णु को इडुक्की के कट्टप्पना बस स्टैंड पर एक बेंच पर बैठकर अपना फोन ब्राउज़ करते हुए दिखाया गया है.

केरल में एक युवक एक गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गया, जब बस स्टॉप पर एक बस अचानक उसपर चढ़ गई, फिर भी वो बच गया.  हालांकि, ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दिया. घटना कल शाम 7 बजे केरल के इडुक्की जिले में हुई. 

घटना के डरावने सीसीटीवी फुटेज में केरल के कुमिली गांव के निवासी विष्णु को इडुक्की के कट्टप्पना बस स्टैंड पर एक बेंच पर बैठकर अपना फोन ब्राउज़ करते हुए दिखाया गया है. अचानक, एक बस उसकी ओर स्पीड में आई और अचानक रुकी बस का बम्पर शख्स की छाती पर लगा. सौभाग्य से, कोई हादसा होने से पहले ही ड्राइवर ने बस को बैक कर दिया. हालांकि, उस शख्स के घुटने में चोट लग गई है.

देखें Video:

यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह ठीक है, तुरंत भीड़ मौके पर जमा हो गई. और बस ड्राइवर पर भड़क गई. जहां विष्णु बैठा था, उससे कुछ मीटर दूर बस पार्क करने का प्रयास करते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया. गियर गड़बड़ी के कारण बस अचानक आगे बढ़ गई.

ये Video भी देखें:

 NDTV India – Latest 

Related Post