January 22, 2025
बागपत के होटल में थूक लगाकर रोटी सेक रहा था कर्मचारी, लोगों ने की पुलिस कार्रवाई की मांग

बागपत के होटल में थूक लगाकर रोटी सेक रहा था कर्मचारी, लोगों ने की पुलिस कार्रवाई की मांग​

वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसको पकाने के लिए तंदूर में डाल देता है.

वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसको पकाने के लिए तंदूर में डाल देता है.

उत्तर प्रदेश के बागपत में नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल में थूक की रोटी बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है. होटल पर खाने गए युवक ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है. बागपत में इस तरह का यह तीसरा वीडियो है.

वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसको पकाने के लिए तंदूर में डाल देता है. 1 मिनट की वीडियो में युवक द्वारा तीन बार रोटी पर थूकता हुआ नजर आया. इसका वीडियो बनाकर युवक ने इसे वायरल कर दिया और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो के आधार पर बागपत पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (रिपोर्ट – विपिन सोलंकी)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.