बादशाह को देखकर फैन्स पहचान ही नहीं पाए. वहीं कुछ लोग बादशाह की शक्ल एपी ढिल्लों से मिलाने लगे.
मशहूर रैपर बादशाह ने अपना वजन घटा कर ट्रांसफॉर्मेशन से सोशल मीडिया यूजर्स और फैन्स को हैरान कर दिया है. कुछ लोग उनके लुक की तारीफ भी कर रहे हैं वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल किया है. हाल ही में बादशाह का एक वीडियो वायरल हुआ और नेटिजन्स उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. बादशाह, जो हमेशा अपने भारी भरकम लुक और ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और जींस के लिए जाने जाते हैं ने अपने क्लोथिंग ब्रांड पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बेहद पतले दिख रहे थे और सभी हैरान रह गए.
कई लोग उनके लुक का कम्पैरिजन दूसरे रैपर एपी ढिल्लों से भी कर रहे हैं. जैसे ही उन्होंने अपने क्लोदिंग ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो पोस्ट किया लोगों ने रैपर के स्लिम ट्रिम अवतार को देखा और लिखा: “भाई इतना पतला कैसे हो गया टिप्स दे दो”. हालांकि एक परेशान फैन ने लिखा, “ये पतला होने के बाद बादशाह ही नहीं लग रहा है..नकली लग रहा है.” यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच टकराव की तरफ इशारा करते हुए एक और ने लिखा: “नफरत करने वालों को जवाब”.
इससे पहले बादशाह ने वजन घटाने के अपने संघर्ष के बारे में बात की थी और कहा था कि वह अक्सर खुद को भूखा रखते थे. उन्होंने एक बार कहा था कि उनके पास वजन कम करने के लिए बहुत सारे हेल्थ रीजन थे. क्योंकि उनके काम के चलते उन्हें 120 मिनट तक स्टेज पर रहना पड़ता था और जिसके लिए उन्हें फिट रहने की जरूरत थी.
शिल्पा शेट्टी से इंटरव्यू के दौरान बादशाह ने कहा, “वजन कम करने के बहुत सारी वजहें थीं. उनमें से एक यह था कि मेरे काम की वजह से मुझे 120 मिनट तक स्टेज पर परफॉर्म करना पड़ता था. इसके लिए मुझे एक्टिव रहना पड़ता था. लॉकडाउन के बाद जब मैं परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर गया. तभी मुझे एहसास हुआ कि मुझमें इतनी एनर्जी नहीं है. मैं 15 मिनट में हांफने लगता था. दूसरी वजह यह थी कि मैं स्लीप एपनिया से पीड़ित था जो लगातार सीरियस होता जा रहा था जो बहुत खतरनाक है.”
उस इंटरव्यू में ही बादशाह ने कहा: “पहले तो मैं अचानक भूखा रहने लगा. इसी वजह से मेरा वजन भी बहुत बढ़ गया था. लेकिन अब मैंने अपनी इच्छाओं को दबाना बंद कर दिया है और जो खाना चाहता हूं, वही खाता हूं, लेकिन इतना कि बाद में पछताना पड़े. हमारे पेशे की वजह से हमारी खाने-पीने की बहुत-सी बुरी आदतें हैं. हम समय पर खाना भी नहीं खाते. अब मुझे सलाद खाने की लत लग गई है. मुझे लगता है कि जो कोई भी अपना वजन कम करना चाहता है, उसके लिए यह एक लाइफस्टाइल है.”
NDTV India – Latest
More Stories
इस फेमस यूनिवर्सिटी से युजवेंद्र चहल कि मिस्ट्री गर्ल ने की है पढ़ाई, आसानी से नहीं मिलता एडमिशन
अयोध्या: बेड पर दुल्हन का शव और फंदे से लटक रहा था दूल्हा… अब क्या बता रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मुझे टॉर्चर किया… कोर्ट में रो पड़ी गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव