January 23, 2025
बारामती में फिर पवार बनाम पवार, शरद पवार की पार्टी ने जारी किए 45 उम्मीदवारों के नाम

बारामती में फिर पवार बनाम पवार, शरद पवार की पार्टी ने जारी किए 45 उम्मीदवारों के नाम​

Maharashtra Assembly Election 2024: शरद पवार वाली NCP ने उम्मीदवारों की पहली ही सूची में धमाका कर दिया है. अजित पवार के खिलाफ उनके भतीजे को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

Maharashtra Assembly Election 2024: शरद पवार वाली NCP ने उम्मीदवारों की पहली ही सूची में धमाका कर दिया है. अजित पवार के खिलाफ उनके भतीजे को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

Maharashtra Assembly Election 2024: शरद पवार वाली NCP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस सूची में 45 नामों का ऐलान किया गया है. कल ही उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार वाली एनसीपी में सीटों को लेकर सहमति बनी है. उद्धव ठाकरे ने कल 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की तो आज शरद पवार ने 45 नामों का ऐलान कर दिया.

Maharashtra State President of the NCP (Sharadchandra Pawar faction), Jayant Patil says, “Yogendra Pawar to contest from Baramati assembly constituency…”

Meanwhile, NCP fielded Deputy CM and party chief Ajit Pawar to contest from Baramati. #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/RZIRkAxwPL

— ANI (@ANI) October 24, 2024

इस्लामपुर सीट से जयंत पाटिल को टिकट मिला है. कराड उत्तर से बालासाहेब पाटिल, मुंब्रा कलवा से जितेंद्र अवध, कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर, इंदापुर से हर्षवर्धन पाटिल, राहुरी से प्राजक्ता तनपुरे, अहमदपुर से विनायकराव पाटिल, सिंदखेडाराजा से राजेंद्र शिंगणे, वडगांव शेरी से बापूसाहेब पठारे और नागपुर पूर्व से दुनेश्वर पेठे को शरद पवार ने टिकट दिया है. बारामती में अजित पवार बनाम युगेंद्र पावर के बीच मुकाबला होगा. युगेंद्र रिश्ते में अजित पवार के भतीजे लगते हैं.

पहले भी हो चुका मुकाबला

लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती में एनसीपी (एसपी) ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और एनसीपी ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा था. इस वजह से बारामती का मुकाबला बहुत तीखा हो गया था. इस लड़ाई में बाजी चाचा शरद पवार के हाथ लगी. सुप्रिया पवार ने इस चुनाव में अपनी भाभी सुनेत्रा को डेढ़ लाख के अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया था. हालांकि बाद में कई बार अजित पवार ने इस लड़ाई को लेकर अफसोस जताया था. उन्होंने कहा कि राजनीति को परिवार तक नहीं लाया जाना चाहिए.अजित पवार ने कई बार इस बात के संकेत दिए थे कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगे, लेकिन उनके समर्थकों ने उन्हें बारामती से ही चुनाव लड़ने से मना लिया है. अजित पवार ने बारामती से पिछले सात विधानसभा चुनाव जीते हैं.

शरद पवार की एनसीपी के विधानसभावार देखें उम्मीदवार

इस्लामपुर – जयंत पाटीलकाटोल – अनिल देशमुखघनसावंगी – राजेश टोपेकराड उत्तर – बालासाहेब पाटीलमुंब्रा-कलवा – जितेंद्र आव्हाडकोरेगांव – शशिकांत शिंदेवसमत – जयप्रकाश दांडेगावकरजलगांव – गुलाबराव देवकरइंदापुर – हर्षवर्धन पाटीलराहुरी – प्राजक्त तनपुरेशिरूर – अशोकराव पवारशिराला – मानसिंगराव नाईकविक्रमगड – सुनील भुसाराकर्जत-जामखेड – रोहित पवारअहमदपुर – विनायकराव पाटीलसिंदखेड राजा – राजेंद्र शिंगणेउदगीर – सुधाकर भालेरावभोकरदन – चंद्रकांत दानवेतुमसर – चरण वाघमारेकिनवट – प्रदीप नाईकजिंतूर – विजय कांबळेकेज – पृथ्वीराज साठेबेलापूर – संदीप नाईकवडगांव शेरी – बापूसाहेब पठारेजामनेर – दिलीप खोडपेमुक्ताईनगर – रोहिणी खडसेमूर्तिजापुर – सम्राट डोंगरदिवेनागपूर पूर्व – दुनेश्वर पेठेशिरोडा – रविकांत गोगटेअहेरी – भाग्यश्री अत्रामबदनापूर – रुपकुमार बबलू चौधरीमुरबाड – सुभाष पवारघाटकोपर पूर्व – राखी जाधवआंबेगाव – देवदत्त निकमबारामती – युगेंद्र पवारकोपरगांव – संदीप वर्पेशेवगांव – प्रताप ढाकणेपारनेर – राणी लंकेआष्टी – मेहबूब शेखकरमाला – नारायण पाटीलकोल्हापुर शहर – महेश कोठेहडपसर – प्रशांत जगतापकागल – समरजित घाटगेतासगांव कवठेमहाकाल – रोहित पाटीलचिपलुण – प्रशांत यादव NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.