बिग बॉस 18 में विवियन डिसेन जब से टाइम गॉड बने हैं. काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. इसके चलते रजत दलाल, चाहत पांडे और सारा आरफीन खान से विवियन की बहस होती हुई भी नजर आ रही है.
बिग बॉस 18 में विवियन डिसेन जब से टाइम गॉड बने हैं. काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. इसके चलते रजत दलाल, चाहत पांडे और सारा आरफीन खान से विवियन की बहस होती हुई भी नजर आ रही है. लेकिन आने वाले हफ्ते में यह ड्रामा बढ़ने वाला है क्योंकि विवियन के हाथ में एक बार फिर टाइम गॉड की पावर आ गई है. दरअसल, बीते एपिसोड में जहां टीम बी यानी रजत दलाल और करणवीर मेहरा की टीम जीतती हुई नजर आई थी तो वहीं बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में पासा पलटते हुए दिखने वाला है.
रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन डिसेना दूसरी बार टाइम गॉड की पावर जीत चुके हैं. दरअसल, एक टास्क लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला, जिसमें दो टीम यानी टीम ए में विवियन डिसेना के साथ अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक चुम दरंग और शिल्पा शिरोड़कर थे. वहीं टीम बी में करणवीर मेहरा, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, दिग्विजय सिंह राठी, चाहत खन्ना और सारा आरफीन खान थे. जबकि कशिश कपूर संचालक की भूमिका निभाती हुई नजर आई थीं.
लेकिन एक ट्विस्ट आता है और दिग्विजय और करण टाइम ऑफ गॉड स्टाफ तोड़ देते हैं, जिसके चलते बिग बॉस विवियन को टाइम ऑफ गॉड दोबारा चुनते हैं. इसके चलते काफी हंगामा देखने को मिलता है. इतना ही नहीं अपकमिंग एपिसोड में सारा आरफीन खान का गुस्सा भी देखने को मिलेगा, जिसके चलते वह दो घरवालों विवियन और अविनाश पर चीजें फेंकती और हिंसा करती हुई भी नजर आएंगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Vitamin K शरीर में करता है ये बड़े काम, इन 5 चीजों को खाकर पूरी करें शरीर में कमी
सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पर जानलेवा हमले के बाद हुए थे घायल
ट्रंप ने चीन को पहले ही दिन दी 4 चोट, जानें किन मुद्दों पर घेरा