बिग बॉस 18 जल्द होगा शुरू, सलमान खान ने शुरू की पहले प्रोमो की शूटिंग! भाईजान का होस्ट लुक आया सामने​

 Bigg Boss 18 First Promo Shoot Starts: बिग बॉस 18 के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सलमान खान ने BB18 के पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर दी है.

Bigg Boss 18 First Promo Shoot Starts: बिग बॉस 18 के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सलमान खान ने BB18 के पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर दी है. ऐसा हम नहीं बल्कि लेटेस्ट वीडियो बता रहा है, जिसमें होस्ट के रुप में एक बार फिर लौट रहे भाईजान का रियलिटी शो के पहले प्रोमो के शूट के लिए पहुंचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद फैंस बिग बॉस के नए सीजन के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और कमेंट में रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट में सलमान खान डैशिंग लग रहे थे. वहीं बिग बॉस 18 के होस्ट में यह लुक सामने आने के बाद कंफर्म हो गया है कि इस बार भी वीकेंड का वार पर भाईजान का जलवा देखने को मिलेगा, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

बिग बॉस 18 की बात करें तो खबरें हैं कि 5 अक्टूबर 2024 से शो कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा. हालांकि बीते दिनों कहा जा रहा था कि हेल्थ इश्यू के कारण इस बार होस्ट की कुर्सी सलमान खान नहीं संभालेंगे. लेकिन अब नया वीडियो आने के बाद इन सभी खबरों पर विराम लग गया हैं. 

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने के लिए अबतक जिन सेलेब्स का नाम सामने आया है वह एक्टर शोएब इब्राहिम, बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, स्प्लिट्सविला 15 की कंटेस्टेंट रह चुकीं कशिश कपूर, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर जैन सैफी, टीवी एक्ट्रेस पूजा शर्मा, चाय बनाने के स्टाइल से पॉपुलर हुए डॉली चायवाला, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मिस्टर फैजू, बिग बॉस ओटीटी 2 के रनरअप अभिषेक मल्हन, एक्टर शीजान खान, दलजीत कौर, नुसरत जहां, पांड्या स्टोर एक्ट्रेस एलिस कौशिक, यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योती, करण पटेल और सोमी अली का नाम शामिल है.

 

 NDTV India – Latest