बिग बॉस टीवी का वह रियलिटी शो है, जिसमें कंटेस्टेंट की रियल पर्सनैलिटी दर्शकों का ध्यान खींचती है. हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा कंटेस्टेंट जरुर होता है, जो या तो किसी पिछले सीजन के कंटेस्टेंट को कॉपी करता है या फिर उसके कैरेक्टर में झलक दिखती है.
बिग बॉस टीवी का वह रियलिटी शो है, जिसमें कंटेस्टेंट की रियल पर्सनैलिटी दर्शकों का ध्यान खींचती है. हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा कंटेस्टेंट जरुर होता है, जो या तो किसी पिछले सीजन के कंटेस्टेंट को कॉपी करता है या फिर उसके कैरेक्टर में झलक दिखती है. बिग बॉस 10 में एक कंटेस्टेंट आई थी प्रियंका जग्गा. बोलने में तेज तर्रार और बहुत ही कर्कश. कभी उन्हें शांति से बात करते हुए देखा ही नहीं गया. हमेशा गाली-गलौज लड़ाई और वीकेंज का वार में सलमान खान के साथ भी मुंहजोरी. अब बिग बॉस 18 में हमें एक ऐसी कंटेस्टेंट नजर आ रही है जिसमें प्रियंका जग्गा की झलक साफ दिख रही है. ये कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री कशिश कपूर है.
कशिश कपूर को बहुत ही लाउड बोलते हुए सुना जा सकता है. कशिश कुछ ऐसे बिहेव कर रही है जैसे वो बिग बॉस के बारे में सब कुछ जानती है. बाकी कंटेस्टेंट के साथ गाली-गलौज भी कर रही है. कुल मिलाकर जिस तरह की पर्सनेलिटी वो दिखा रही हैं, वो पूरी तरह से प्रियंका जग्गा की याद दिला रही है.
कशिश की बात करें तो वह इन दिनों बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं और इससे पहले वह स्पलिट्सविला में नजर आ चुकी हैं. शो में उन्हें लड़कों के फिजिक और बॉडी के बारे में बात करते हुए देखा गया. वहीं शो के कंटेस्टेंट में वह विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा से भिड़ती हुई नजर आईं. जबकि एपिसोड देखकर ऐसा लग रहा है कि लव एंगल बनाना चाहती हैं. कभी करणवीर मेहरा तो कभी दिग्विजय राठी के साथ भी उन्हें पैचअप करते देखा गया. कुल मिलाकर डेढ़ हफ्ते में कशिश कपूर की पर्सनैलिटी को देख बिग बॉस 10 की प्रियंका जग्गा की याद आ जाती है.
लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच काफी बहस और लड़ाई देखने को मिली. वहीं बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों एक-दूसरे को मारने पीटने दौड़े. इसके चलते काफी हंगामा हुआ. हालांकि दोनों को हिंसा के कारण अभी शो से इविक्ट नहीं किया गया है. लेकिन इसका फैसला होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार पर करते हुए नजर आएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: डेलॉयट रिपोर्ट
ट्रंप ने दी टेंशन: अमेरिका में जन्म तो भी नागरिकता की गारंटी नहीं, जानिए किस-किसको होगी परेशानी