UP Kanpur Line Man Death: कानपुर देहात में लाइनमैन की दर्दनाक मौत हुई है. इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है. पढ़े अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट…
UP Kanpur Line Man Death: यूपी के कानपुर देहात में बिजली के खम्बे पर चढ़कर फाल्ट सही करते समय लाइन मैन की जलकर मौत हो गई. जलने के बाद शव चार हिस्सों में काटकर खंभे से नीचे आया. कहा जा रहा है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण ये हुआ. शट डाउन के बाद भी बिजली की लाइन चालू थी, जिससे ये हादसा हुआ है. परिजनों की तहरीर पर एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि लाइनमैन खम्बे पर जलता रहा और बिजली विभाग के कर्मचारी तमाशबीन बनकर उसे देखते रहे. ज़ब लाइनमैन की जान निकल गई तो वो खम्बे से ज़मीन पर गिरा, उसकी लाश के 4 टुकड़े हो चुके थे. घटना का वीडियो वायरल हो गया है और लोग बिजली कर्मचारियों को कोस रहे हैं.
ये खौफनाक दहशतज़दा कर देने वाली घटना कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील के राजपुर कस्बे की है. संविदा कर्मी मनोज की मौत के बाद बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. मनोज के परिजनों ने जाम लगा दिया और मांग कि है कि मृतक मनोज के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये बतौर मुआवज़ा दिया जाए. वही मनोज की पत्नी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले मनोज की जेई से लड़ाई हुई थी. इसी वजह से मनोज के शट डाउन लेने के बाद फिर से जेई ने लाइन चालू करा दी थी.
मनोज के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मार्ग जाम कर दिया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद परिजन शांत हुए. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया.
घटना के समय उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद कानपुर देहात में अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे. उनको लाइन मैन के साथ हुई घटना के विषय मे जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा की बिजली विभाग में जो घटना हुई है, उसके बाद ऐसी घटनाओं पर आगे से अधिकारियों की जिम्मेदार तय की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
हाथों से हिलाई ट्रेन, पंखे से उड़ाए हीरोइन के बाल, ब्लॉकबस्टर किष्किंधा कांडम का BTS वीडियो समझा देगा कैसे सस्ते में बनती है फिल्म
WWE की फाइट असली होती है या नकली? ग्रेट Khali ने बताई रिंग के अंदर की हकीकत, जानकर रह जाएंगे हैरान
दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका