सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिलबोर्ड वाला पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देखकर लोगों का माथा सनक रहा है और उन्होंने अब वो इस पर भारी जुर्माने की मांग कर रहे हैं.
Paan Stains On Billboard Ads: सड़क और गली मोहल्ले में लगे बिलबोर्ड्स और पोस्टर्स पर अक्सर आपने देखा होगा कि इन पर कोई पान वाला थूक देता है और कोई गोबर चस्पा कर देता है. अब सोशल मीडिया पर लोगों को इस चीज ने नाराज कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूबसूरत लड़की दिख रही है, लेकिन लोगों का दिल तब टूट गया, जब उन्होंने इस लड़की के चेहरे पर पान वाला थूक देखा. अब लोग शहरों में रहने वाले पढ़े-लिखें लोगों को भी अनपढ़ बता रहे हैं. इस बिलबोर्ड में एक लग्जरी डेवलेपमेंट का प्रचार किया जा रहा है, जिसकी टैगलाइन ‘One Luxury Haven’ है. इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर किया गया है, जहां यह तेजी से वायरल हो रहा है.
गजब:-क्रिएटिविटी नेक्स्ट लेवल…सड़क पर लगा ये Ad बिलबोर्ड क्यों हो रहा है इतना वायरल? देख चकरा जाएगा दिमाग
यहां देखें पोस्ट
Disgusting Habits: Spat Paan All Over a Billboard Advertisement
byu/AkhriPazta inindia
गजब:-‘दूध मांगोगे तो…खीर मांगोगे तो’ इस नई एड से इंटरनेट पर लगी ‘आग’, आपने देखा क्या?
पोस्टर पर थूक का पोस्ट वायरल (Paan Stains On Billboard Viral Post)
रेडिट पर इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर ने लिखा है, ‘आज मेरी नजर इस बिलबोर्ड पर पड़ी, जिसने मेरा दिमाग खराब कर दिया, मैंने देखा कि एक बिलबोर्ड जिस पर एक महिला की तस्वीर है, जाहिर सी बात है कि यह एक प्रोडक्ट का विज्ञापन है, लेकिन किसी ने इस पर पान वाला थूक दिया है और वो भी लड़की के चेहरे पर, यह वाकई में बड़ी वाहियात हरकत है, लोगों को क्यों लगता है कि ऐसा करना ठीक है? क्या यह पब्लिक प्लेस में महिला का सरासर अपमान नहीं है? यह सिर्फ एक महिला बोर्ड नहीं हैं, बल्कि यह बताता है कि इंसान कहां तक गिर गया है. अब इस यूजर के इस पोस्ट पर लोगों ने भी अपना गुस्सा निकाला है.
गजब:-रील बनाने की ये कैसी सनक, 30 फीट ऊंचे साइनबोर्ड से लगाए पुशअप, देख लोग बोले- इनकी अक्ल ठिकाने लगाओ
लोगों का फूटा गुस्सा, की जुर्माने की मांग ( Paan Stains On Billboard Advertisement)
इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘कोई इस व्यवहार को कैसे जस्टिफाई कर सकता है?, सबसे अहम, इस पर एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा? पब्लिक प्लेस को व्यक्तिगत थूकदान बना दिया है और ऐसा लगता है जैसे हमनें इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है, जबकि यह वास्तव में नहीं होना चाहिए’. वहीं, इस पोस्ट पर कई लोग अच्छी सोच और व्यवहार पर चर्चा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लोगों की इन हरकतों पर गुस्सा जाहिर कर इन पर जुर्माना लगाने की बात कही है.
वहीं, कुछ लोगों ने बेहतर नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए ऐसे लोगों के लिए मैन्युअल क्लीननेस को अनिवार्य करने के लिए जुर्माना लगाने का सुझाव दिया. एक और यूजर ने लिखा, ‘इससे पहले, कर्तव्य पथ जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था, के लाल ग्रेनाइट पर पान और गुटखे के दाग की कई तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई थीं, हमें समझना चाहिए की हर जगह को हमें अपने घर की तरह साफ रखना चाहिए’.
ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी
NDTV India – Latest
More Stories
मोकामा फायरिंग केस में गैंगस्टर सोनू गिरफ्तार, अनंत सिंह का करीबी भी दबोचा गया
विवियन डीसेना की पार्टी से गायब होने पर बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा का रिएक्शन, बोले- मेरा दिल बड़ा है…
पेरेंट्स की ये 3 गलतियां बच्चे को बना देती है जिद्दी और बगावती, कर लीजिए समय रहते सुधार