Mysterious Disease: अररिया के सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप ने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित अन्य बच्चों का इलाज अररिया के सदर अस्पताल में चल रहा है.
Mysterious Disease In Hindi: बिहार के अररिया जिले में पिछले सप्ताह रहस्यमय बीमारी के कारण पांच बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रकोप से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं. अररिया के सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप ने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित अन्य बच्चों का इलाज अररिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. तीन अन्य बच्चों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे ठीक हो रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कदम-
स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रकोप से निपटने के लिए कई कदम उठाए है. गांव में ब्लीचिंग पाउडर से सैनिटाइजिंग की गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम तैनात की गई है. चिकनगुनिया के संदेह को देखते हुए विभाग ने अलर्ट बढ़ा दिया है.
पटना स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ मौके पर भी तैनात है. उन्होंने बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए मरीजों और निवासियों दोनों से ब्लड सैंपल एकत्र किए हैं. उन्होंने कहा, “प्रारंभिक परिणामों में कुछ सेंपल में चिकनगुनिया वायरस का पता चला है, लेकिन अभी तक कोई अन्य वायरस नहीं मिला है.
वहीं डॉ. कश्यप ने जोर देते हुए कहा कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये मौतें चिकनगुनिया के कारण हुई हैं. उन्होंने कहा कि कुछ के रिजल्ट अभी आने बाकी हैं. डॉ. कश्यप ने कहा, हमारी टीम ने जांच के लिए गांव से मच्छरों के लार्वा एकत्रित किए हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने व्यक्ति को उच्च चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए एंबुलेंस को तैयार रखा गया है.
मानसून सीजन में बिहार में डेंगू जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के कारण अब तक चार मौतें हुई हैं. अररिया को छोड़कर राज्य में चिकनगुनिया के मामले सामने नहीं आए. वहीं स्थानीय और पटना स्वास्थ्य विभाग की टीमें चिकनगुनिया और अन्य संभावित कारणों की जांच के लिए हाई अलर्ट पर हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: डोनाल्ड ट्रंप के वो फैसले जिन्होंने मचाई हलचल, जानिए भारत सहित दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन मामले में FIR, आतंकी पन्नू ने लिखवाने का किया था दावा
झांसी: सगाई कर दो दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत