अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने शुक्रवार को पटना में हुए इंवेस्टमेंट समिट ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024’ में 27,900 करोड़ रुपये की एक मेगा इंवेस्टमेंट प्लान का ऐलान किया. इससे राज्य में 53,500 नौकरियां पैदा होंगी.
अदाणी ग्रुप बिहार में अत्याधुनिक पावर प्लांट स्थापित करने, सीमेंट प्रोडक्शन बढ़ाने, फूड प्रोसेसिंग और लॉजिस्टिक क्षेत्र में करीब 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने शुक्रवार को पटना में हुए इंवेस्टमेंट समिट ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024′ में ये ऐलान किया. उन्होंने बताया कि अदाणी ग्रुप बिहार के लिए 27,900 करोड़ रुपये की एक मेगा इंवेस्टमेंट प्लान पर काम करेगा. इससे राज्य में 53,500 नौकरियां पैदा होंगी.
प्रणव अदाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अदाणी ग्रुप के विश्वास की इससे बेहतर कोई पुष्टि नहीं हो सकती कि हम बिहार में सबसे बड़े प्राइवेट इंवेस्टर्स हैं. प्रणव अदाणी ने NDTV से कहा, “हम पिछली बार के बिहार समिट में आए थे. इस बार भी आए हैं. बिहार में बदलाव देखा जा सकता है. लॉ एंड ऑर्डर से लेकर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तक सब कुछ अच्छा चल रहा है. अदाणी ग्रुप यहां ज्यादा से ज्यादा इंवेस्ट कर रहा है. बिहार में कई मौके हैं. सरकार भी सहयोग करती है.”
एनर्जी सेक्टर में इंवेस्टमेंट के रास्ते तलाश रहा ग्रुप
अदाणी ग्रुप आक्रामक रूप से बिहार में कारोबार को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है. ये ग्रुप एक तरफ अपने मुख्य कारोबार का विस्तार कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ उसे नये मौके की तलाश भी जारी है. प्रणव अदाणी ने कहा, “हम बिहार के एनर्जी सेक्टर में इंवेस्टमेंट के रास्ते भी तलाश रहे हैं. हमारी प्लानिंग अत्याधुनिक पावर प्लांट बनाने की है. इसके लिए हम करीब 20,000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेंगे.”
प्रणव अदाणी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के ऑपरेशन से पहले के फेज में करीब 12,000 नौकरियां पैदा होंगी. ऑपरेशन शुरू होने पर करीब 1,500 कुशल रोजगार पैदा होंगे.”
बिहार की वर्तमान बिजली उत्पादन क्षमता 6,400 मेगावाट
बिहार में वर्तमान में बिजली उत्पादन क्षमता की कमी है. इसकी क्षमता 6,400 मेगावाट है, जबकि मांग 8,000 मेगावाट से अधिक है. ऐसे में प्रस्तावित प्लांट न सिर्फ राज्य में बिजली की डिमांड और सप्लाई के अंतर को पाटने में मदद करेगा, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी बिजली की सप्लाई करेगा.
लॉजिस्टिक क्षेत्रों में 2,300 करोड़ रुपये का एडिशिनल इंवेस्टमेंट
अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर ने कहा, “बिहार में हमने तीन क्षेत्रों- लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और एग्रीकल्चर लॉजिस्टिक क्षेत्रों में पहले ही करीब 850 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया हुआ है. हम अब इन सेक्टर में 2,300 करोड़ रुपये का एडिशिनल इंवेस्टमेंट करने जा रहे हैं. यह इंवेस्टमेंट हमारी ‘वेयरहाउसिंग’ और मेंटेनेंस कैपासिटी को बढ़ाएगा. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 27,000 अतिरिक्त रोजगार अवसर पैदा होंगे.”
5 शहरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर
इसके अलावा अदाणी ग्रुप बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और इंडस्ट्रियल वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी करीब 1,000 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहा है.
प्रणव अदाणी ने कहा, “हम स्मार्ट मीटर इंफ्रास्ट्रक्चर में भी इंवेस्ट कर रहे हैं. बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ रहा है. इसलिए हम 5 शहरों- सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 28 लाख से ज्यादा यूनिट के इंफ्रा और उसे लगाने को लेकर 2,100 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेंगे. इससे इस क्षेत्र में कम-से-कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा होंगी.”
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मौजूद सीमेंट फैक्ट्रियों को अलग-अलग फेज में 2,500 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट से 1 करोड़ टन सालाना क्षमता तक बढ़ाया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
संभल में एएसआई की टीम ने नए मिले मंदिर समेत कई स्थानों का किया सर्वेक्षण
हंगामे में खो गए जनता के सवाल, संसद के शीत सत्र में सबसे कम काम का बन गया रिकॉर्ड
Video : 11 लोगों की मौत, 30 गाड़ियां स्वाहा… देखिए कितना भयानक था जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट हादसा