बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड ने मंगलवार को खुद को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली. कहा जा रहा है कि आशुतोष मिश्रा ने की खुदकुशी की है. गार्ड ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये घटना एमएलसी फ्लैट कैंपस में हुई है.
NDTV India – Latest