January 24, 2025
'बीमा सखी योजना' से बनेंगे रोजगार के साधन, महिलाएं होंगी सशक्त : नायब सिंह सैनी

‘बीमा सखी योजना’ से बनेंगे रोजगार के साधन, महिलाएं होंगी सशक्त : नायब सिंह सैनी​

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम उठा रहा है. पानीपत एक प्रकार से नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है. हमारी महिलाएं विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार बनेंगी. केंद्र सरकार ने बीते 10 साल में नारी सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम उठा रहा है. पानीपत एक प्रकार से नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है. हमारी महिलाएं विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार बनेंगी. केंद्र सरकार ने बीते 10 साल में नारी सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ का उद्घाटन किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.

नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर हरियाणा में हमेशा उत्साह देखने को मिलता है. पिछली बार जब वह पानीपत आए थे, तब भी उन्होंने “बेटी बचाओ, टी पढ़ाओ” का आह्वान किया था. उनकी यह पहल रंग लाई. हमारी बहन-बेटियां किसी के ऊपर निर्भर नहीं हैं बल्कि वे आज आत्मनिर्भर हैं. हमारी सरकार ने बेटियों के हित में तमाम बड़े काम किए हैं. ‘बीमा सखी योजना’ का लाभ महिलाओं मिलेगा. इससे रोजगार का साधन खड़ा होगा और हमारी महिलाएं सशक्त होंगी.

शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में किसानों के हित में तमाम काम किए गए हैं. चाहे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की बात हो या फसल सुरक्षा की, हमारी सरकार ने किसानों को लगातार मजबूत और सशक्त करने का काम किया है. किसानों के खर्चे कम हों और उनकी आय बढ़े, किसान मजबूत हों, इस दिशा में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. यह पहली बार है जब कोई सरकार किसानों के लिए इतने काम कर रही है. जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम उठा रहा है. पानीपत एक प्रकार से नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है. हमारी महिलाएं विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार बनेंगी. केंद्र सरकार ने बीते 10 साल में नारी सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं.

‘बीमा सखी योजना’ के तहत पूरे भारत में एक लाख महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिनमें हरियाणा की आठ हजार महिलाएं शामिल हैं. इन महिलाओं को पहले वर्ष सात हजार रुपये, दूसरे वर्ष छह हजार रुपये और तीसरे वर्ष पांच हजार रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा. साथ ही वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.