बेगूसराय में बार बालाओं संग तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आयी पुलिस​

 पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम हथियार लहराने का वीडियो सामने आया था. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बेगूसराय में प्रशासन की सख्ती के बावजूद हथियार लेकर बार बालाओं के साथ डांस करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर कुछ युवक का हाथ में पिस्तौल लेकर लड़कियों के साथ डांस का विडियो वायरल हो रहा है. विडियो में एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ दो लड़की संग भोजपुरी गानों पर डांस कर रहा है और हथियार लहरा रहा है.

वीडियो फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह का बताया जा रहा है. इसके वायरल होने के बाद अब पुलिस प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. वीडियो मंसुरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का बताया जा रहा है. जो युवक हाथ में हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है, वह अतुल कुमार बताया जा रहा है.

वीडियो सामने आते ही मंसुरचक थाना पुलिस ने इसकी जांच की और पहचान जाहिर होने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कांत ने बताया कि शुक्रवार देर शाम हथियार लहराने का वीडियो सामने आया था. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गौरतलब है कि बेगूसराय में ऐसे हथियार लहराने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है. इसके बाद भी बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और लगातार वो ना सिर्फ हथियार लहराते हैं, बल्कि उसका वीडियो बनाकर वायरल भी करते हैं.

 NDTV India – Latest 

Related Post