November 23, 2024
बेटी को इलाज के लिए जा रही थी महिला, बाइक में दुपट्टा फंसने से हाथ उखड़कर हुआ अलग

बेटी को इलाज के लिए जा रही थी महिला, बाइक में दुपट्टा फंसने से हाथ उखड़कर हुआ अलग​

टू-व्हीलर पर सफर करना हमेशा रिस्की होता है. बाइक पर बैठी हुई महिला की साड़ी और दुपट्टे कई बार हादसे का सबब बन चुके हैं. हाल ही में बाइक पर जा रही एक महिला का दुप्ट्टा चेन में फंसने से उसका हाथ उखड़ गया. (एनडीटीवी के लिए विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)

टू-व्हीलर पर सफर करना हमेशा रिस्की होता है. बाइक पर बैठी हुई महिला की साड़ी और दुपट्टे कई बार हादसे का सबब बन चुके हैं. हाल ही में बाइक पर जा रही एक महिला का दुप्ट्टा चेन में फंसने से उसका हाथ उखड़ गया. (एनडीटीवी के लिए विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश के झांसी में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां बेटी का इलाज कराने जा रही बाइक सवार महिला का दुपट्टा चेन में इस कदर फंसा कि वह नीचे गिर गई. बाइक में फंसने की वजह से महिला का हाथ उखड़कर अलग हो गया. बाइक में फंसे महिला के हाथ की फोटो सामने आई, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. फिलहाल महिला को इलाज के लिए झांसी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाइक की चेन में फंसा महिला का दुपट्टा

जनपद झांसी के गुरसरांय में रहने वाले जयराम अहिरवार प्रेमनगर थाना के राजगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं. उनकी बेटी रक्षा की शादी दो साल पहले वासुदेव के साथ हुई थी. रक्षा की करीब 5 माह की बेटी है. पति वासुदेव के मुताबिक भाई दूज पर रक्षा अपने मायके राजगढ़ आई थी, जहां उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिस कारण वह अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए अपनी मां और भाई के साथ बाइक से जा रही थी. घर से थोड़ी दूर जाने पर ही महिला का दुपट्टा बाइक के पहिए की चेन में फंस गया.

शरीर से हाथ उखड़कर हुआ अलग

इससे पहले कोई कुछ करती वह नीचे गिर गई. दुपट्टा इस कदर फंसा हुआ था कि उसका हाथ फंस गया और शरीर से उखड़कर अलग हो गया. ये सब चंद सेकंड में हो गया, किसी कुछ समझा ही नहीं आया. महिला पूरी तरह लहूलुहान हो गई. यह देख वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे उठाकर नजदीक बने निजी अस्पताल मेट्रो ले गए. जहां उसे इलाज दिया जा रहा है. बाइक के चेन में फंसे हाथ की फोटो अब सामने आ गई. जिसे देखकर किसी के भी रोगटे खड़े हो सकते हैं.

महिला के पति ने क्या बताया

अस्पताल में इलाज करा रही महिला के पति वासुदेव ने बताया कि मेरी पत्नी अपनी बेटी को इलाज के लिए अपने बड़े भाई व अपनी माताजी के साथ हॉस्पिटल जा रहे थे. हॉस्पिटल जाने के लिए जैसे ही राजगढ़ निकले ही थी कि तभी पत्नी का दुपट्टा चेन में फंस गया. जिस कारण पत्नी और माताजी गिर गए. इसी दौरान पत्नी का हाथ बाइक में आ गया जिस कारण वह उखड़ गया. हमें तो फोन के माध्यम से इसकी जानकारी हुई, अब उनकी हालत में पहले से सुधार है.

पुलिस अधिकारी की लोगों को सलाह

घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला ने नजदीक ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां इलाज दिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वाहन चलाते हुए या उसमें बैठते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. पुलिस अधीक्षक नगर रामवीर सिंह ने बताया कि ये थाना प्रेमनगर का मामला है. बाइक में हाथ फंसने के कारण वह अलग हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. लोगों से कहना चाहते हैं कि यातायात माह भी चल रहा है. वह हेलमेट लगाकर चले, यदि साड़ी में हैं तो वह उसे संभालकर रखें, यदि कार चला रहे है तो सीट बेल्ट लगाकर चलें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.