दीपिका पादकुोण इन दिनों बेटी दुआ पादुकोण सिंह की परवरिश और नई मां बनने के सुख में बिजी नजर आ रही हैं. सितंबर 2024 में मां बनीं दीपिका ने सिंघम अगेन के प्रमोशन से भी दूरी बनाए रखी.
दीपिका पादकुोण इन दिनों बेटी दुआ पादुकोण सिंह की परवरिश और नई मां बनने के सुख में बिजी नजर आ रही हैं. सितंबर 2024 में मां बनीं दीपिका ने सिंघम अगेन के प्रमोशन से भी दूरी बनाए रखी. हालांकि वह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना अपडेट देती नजर आईं. इसी बीच उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस देखने को मिला, जो था पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बैंगलुरू कॉन्सर्ट का. इतना ही नहीं वह स्टेज पर पहुंच गई और सिंगर को कन्नड़ लाइन्स सिखाती दिखीं तो वहीं उनके गाने लवर पर डांस करती हुई भी नजर आईं, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
6 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का बैंगलुरू में कॉन्सर्ट हुआ, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इन्हीं में से एक क्लिप में दीपिका पादुकोण भी स्टेज पर एंट्री करती हुई नजर आईं, जिन्हें देखकर ऑडियंस खुशी से झूमती नजर आईं. वहीं सिंगर फैंस को दिए सरप्राइज देते हुए नजर आते हैं. आगे वह लवर गाना गाते हैं, जिस पर दीपिका भी डांस करती दिखाई देती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कमाल की हैं ये महिला, इशारे पर चलते हैं जंगली जानवर, करती हैं उनसे बातें
दिल्ली की मटिया महल सीट : न सूरज की रोशनी; न साफ हवा, रोज लगने वाले जाम से क्षेत्र के वाशिंदे खफा
मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने