क्लिप वायरल होने के बाद तीनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस इन छात्रों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि छात्र आयुर्वेदिक चिकित्सा में स्नातक कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कर्नाटक के हसन जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन छात्र अपनी जान की परवाह किए बगैर पेट्रोल से भरे थैले में पटाखा छोड़ते हैं. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि ये छात्र फ्लूय टैंकर के सामने ऐसा कारनाम करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी हैरान कर रहा है.
25 सेकंड के वायरल हो रहे इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे इनकी लापरवाही के कारण भयानक धमाका हो गया. गनीमत रही कि फ्यूल टैंकर में कुछ नहीं हुआ नहीं तो बहुत ही बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
क्लिप वायरल होने के बाद तीनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस इन छात्रों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि छात्र आयुर्वेदिक चिकित्सा में स्नातक कर रहे हैं.
हासन के पुलिस अधीक्षक एमएस सुजीता ने कहा, “तीनों छात्रों को कर्नाटक पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया. अदालत ने छात्रों को रिहा करने से पहले चेतावनी दी और जुर्माना लगाया.”
NDTV India – Latest
More Stories
सिर्फ थकान ही नहीं है पैरों के दर्द की वजह, जानें पैरों में होने वाले दर्द के मेडिकल कारण, क्या हैं इलाज और घरेलू उपाय
बांग्लादेश जाएगा या भारत में ही रहेगा चंद्रतारा? हाथी का असली मालिक तय करेगा कोर्ट; जानिए पूरी कहानी
एरोगेंट लोगों की पहचान होती हैं ये 5 आदतें, जान लें घमंडी इंसान को आसानी से कैसे पहचानें?