फोटो में बैकग्राउंड डांसर बन कर डांस कर रही इस लड़की के नाम से आज बॉलीवुड को पहचाना जाता है. इनके साथ काम करने के लिए डायरेक्टर्स को डेट लेनी पड़ती है.
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरुआत करते हुए अपने करियर को बुलंदी पर ले जाने में सफलता हासिल की है. बतौर बैकग्राउंड डांसर काम कर चुकी बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस आज बी टाउन पर राज करती है. एक्ट्रेस पहले रनवे मॉडल रहने के अलावा नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुकी है. पहली फ्लॉप साउथ मूवी के बाद उन्हें शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला और फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई. यह टॉप एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी खबरों में बनी रहती हैं. एक समय रणबीर कपूर के प्यार में डूबी एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड का नाम गर्दन पर टैटू करवा लिया था. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की हम यहां बॉलीवुड की मस्तानी साहिबा दीपिका पादुकोण की बात कर रहे हैं.
बैकग्राउंड डांसर रह चुकी हैं डीपी
बॉलीवुड में बतौर एक्टर करियर की शुरुआत करने से पहले दीपिका एक रनवे मॉडल थी और कई ऐड फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि, यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि दीपिका ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया है. डीपी ने सिंगर हिमेश रेसमिया के पहले एल्बम आपका सुरूर में भी काम किया था. दीपिका ने बैकग्राउंड डांसर से लेकर बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस तक का लंबा सफर तय कर लिया है. आखिरी बार दीपिका कल्कि 2898 एडी में नजर आई थीं.
मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी चर्चा में थी. नेटिजन्स ने कई बार दीपिका की प्रेगनेंसी को फेक करार दिया था. हालांकि, डिलीवरी से कुछ समय पहले बेबी बंप के साथ फोटोशूट ने सबके मुंह पर ताला लगा दिया. प्यारी सी बिटिया को जन्म देने के बाद दीपिका फिलहाल मदरहुड फेज को एन्जॉय कर रही हैं. वह बहुत जल्द सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह,करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आने वाली हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
NDTV India – Latest
More Stories
बेटा मुझे निकाल दिया था…भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब
क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्या है सच
अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्टर क्या बता रहे