बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कल्कि 2898 एडी और कंगुवा जैसी बड़े बजट वाली साउथ फिल्मों में बाउंटी हंटर के रोल निभाए, लेकिन उनके किरदारों में न तो गहराई थी और न ही वे दर्शकों पर खास प्रभाव छोड़ सके, बावजूद इसके उन्हें मोटी फीस मिली.
दिशा पाटनी इन दिनों बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, खासकर उनकी दो हालिया साउथ फिल्मों के लिए. दिशा ने साउथ के दो बड़े बजट प्रोजेक्ट्स, कल्कि 2898 एडी और कंगुवा में लगभग एक जैसा ही रोल निभाया है- दोनों फिल्मों में उन्होंने बाउंटी हंटर का किरदार किया है. बावजूद इसके, इन दोनों फिल्मों में उनकी भूमिकाएं बहुत प्रभावशाली नहीं रही हैं. यही नहीं, दोनों ही फिल्मों में वह बहुत ही कम समय के लिए ही नजर आती हैं.
कल्कि 2898 एडी में दिशा पाटनी बाउंटी हंटर के रूप में नजर आई हैं. वहीं कंगुवा में भी उनका किरदार लगभग वही है. फिल्म में उनका रोल अहम नहीं था. इन दोनों फिल्मों में दिशा का रोल अपेक्षाकृत छोटा और ग्लैमरस दिखाने तक ही सीमित था, जिसमें न तो कोई गहराई थी और न ही उनके किरदार में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव था. फिर भी, इन दोनों फिल्मों के लिए दिशा को काफी मोटी फीस मिली है.
कल्कि 2898 एडी के लिए दिशा पाटनी को लगभग दो करोड़ रुपये की फीस दी गई थी, जबकि कंगुवा के लिए उनकी फीस पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. जो उनके करियर की सबसे बड़ी फीस मानी जा रही है. हालांकि, इन फिल्मों में उनके किरदार के बावजूद फिल्म की कहानी और प्रमुख भूमिका में सूर्या और बॉबी देओल जैसे स्टार्स की मौजूदगी ने ज्यादा ध्यान खींचा. कहा जा सकता है कि दिशा पाटनी ने भले ही बड़ी फीस ली हो, इन दोनों फिल्मों में उनकी भूमिकाएं दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकी. कंगुवा और कल्कि 2898 एडी जैसे बड़े बजट प्रोजेक्ट्स में उन्होंने छोटे और कमजोर रोल निभाए.
NDTV India – Latest
More Stories
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आपके शहर में बढ़े या घटे दाम? फटाफट करें चेक
गोली से बचाने वाले ‘कमांडो’ के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया
Chhaava के पोस्टर में खौफनाक दिखे अक्षय खन्ना, औरगंजेब के लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, जानें रिलीज डेट