February 23, 2025
बॉलीवुड के दो बड़े परिवारों की आंखों का तारा है यह बच्ची,पॉपुलैरिटी के मामले में किसी स्टार से नहीं है कम,साथ में दिख रहा भाई भी है सिनेमा का स्टार 

बॉलीवुड के दो बड़े परिवारों की आंखों का तारा है यह बच्ची,पॉपुलैरिटी के मामले में किसी स्टार से नहीं है कम,साथ में दिख रहा भाई भी है सिनेमा का स्टार ​

यह सुपरस्टार्स की नातिन और पोती है. इसके नाना नानी, दादा – दादी, मामा-मामी बड़े स्टार्स है. फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस में इसके परिवार का नाम है. आपको क्लू दे देते हैं, यह लड़की बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राजकपूर के परिवार से संबंधित है, वहीं बच्चन खानदान से भी इसका रिश्ता है.

यह सुपरस्टार्स की नातिन और पोती है. इसके नाना नानी, दादा – दादी, मामा-मामी बड़े स्टार्स है. फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस में इसके परिवार का नाम है. आपको क्लू दे देते हैं, यह लड़की बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राजकपूर के परिवार से संबंधित है, वहीं बच्चन खानदान से भी इसका रिश्ता है.

Celeb Photo Challenge : फोटो में दिख रहे ये दोनों क्यूट भाई बहन बड़े हो चुके हैं. दोनों यह बॉलीवुड सुपरस्टार्स के परिवार से है. इनके परिवार ने एक नहीं कई कई सुपरस्टार्स दिए हैं. दोनों के परिवारों ने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है. यह सुपरस्टार्स की नातिन और पोती है. इसके नाना नानी, दादा – दादी, मामा-मामी बड़े स्टार्स है. फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस में इसके परिवार का नाम है. आपको क्लू दे देते हैं, यह लड़की बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राजकपूर के परिवार से संबंधित है, वहीं बच्चन खानदान से भी इसका रिश्ता है. हालांकि यह कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं है, लेकिन इसका ग्लैमर किसी स्टार से कम नहीं है.

A post shared by Project Hum (@project.hum)

अब तक इन दोनों बच्चों को आपने पहचान लिया होगा.नहीं पहचाना तो हम आपको बता दे. ये बच्चे राजकपूर की बेटी रितुनंदा की पोती नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा के बचपन की फोटो है. नव्या और अगस्त्य के नाना अमिताभ बच्चन है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की यह भांजी है.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा, प्रोजेक्ट नवेली की संस्थापक और आरा हेल्थ की को- फाउंडर हैं. दूसरी ओर, अगस्त्य, सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू कर चुके हैं. जल्द ही अगस्त्य कुछ और नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.