EXCLUSIVE Pushpa 2: साल 2021 में पुष्पा फिल्म रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को इतना प्यार मिला कि निर्माताओं ने पुष्पा 2 को पेश किया और ये भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ऊ अंटावा से जु़ड़ी मजेदार बात.
साल 2021 में पुष्पा फिल्म रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को इतना प्यार मिला कि निर्माताओं ने पुष्पा 2 को पेश किया और ये भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पुष्पा 2 ने पुष्पा से ज्यादा कमाई की है और फिल्म सात दिन के अंदर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. जहां पुष्पा 2 का किसिक और पीलिंग्स सॉन्ग जबरदस्त धूम मचा रहे हैं, वहीं पुष्पा फिल्म का ऊ अंटावा सॉन्ग भी जमकर पसंद किया गया था. हाल ही में NDTV की पुष्पा के निर्माताओं रवि शंकर और नवीन यर्नेनी और म्यूजिक डायरेक्टर डीएसपी से खास बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने मजेदार खुलासा किया.
ये भी देखें:Pushpa 2 EXCLUSIVE: पुष्पा 2 के मेकर्स से खास बातचीत
पुष्पा 2 के निर्माता रवि और नवीन से जब पूछा गया कि अगर ऊ अंटावा सॉन्ग को बॉलीवुड में बनाते हैं तो किस एक्ट्रेस पर इसे फिल्माएंगे. इसे लेकर पहले तो वो हिचकते नजर आए, लेकिन फिर उन्होंने बता ही दिया उस एक्ट्रेस का नाम. ये एक्ट्रेस ना तो करीना कपूर है और ना ही कैटराना कैफ, तो फिर कौन?
पुष्पा के निर्माता रवि ने जिस एक्ट्रेस का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि एनिमल के जरिये लोकप्रिय हुई तृप्ति डिमरी हैं. यही नहीं उन्होंने दीपिका पादुकोण का भी लिया. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि ऊ अंटावा गाने के लिए समांथा रुथ प्रभु से परफेक्टर कोई और चॉयस नहीं हो सकती है. ये एकदम सही भी है. बता दें कि पुष्पा 2 पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने सात दिन में एक हजार करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
इस तारीख पर जन्मी लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा, पूरा जीवन तरसती हैं प्यार के लिए
पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना ‘हीरा’, जानें कौन हैं लैरी एलिसन