गोविंदा इस बार किसी भी दिवाली पार्टी में नजर नहीं आए. पैपराजी ने जब इसकी वजह पूछी तो उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने ये जवाब दिया.
गोली लगने की घटना के बाद डॉक्टरों ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को आराम करने की सलाह दी थी. इसके चलते वह इस बार दीपावली पार्टी में शामिल नहीं हो पाए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गोविंदा की पत्नी सुनीता उनके बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि पिछले महीने गोविंदा अपनी बंदूक से गलती से गोली चलने से घायल हो गए थे. क्लिप में सुनीता को अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ देखा जा सकता है. जहां उन्होंने पैपराजी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘सर एकदम ठीक हैं. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने का बोला है, इसलिए वह इस साल दीपावली नहीं मना रहे हैं, सिर्फ मैं बच्चों के साथ मना रही हूं.”
1 अक्टूबर को गोविंदा और सत्तारूढ़ शिवसेना के सदस्य गोविंदा आहूजा अपने लाइसेंसी पिस्टल को साफ करते समय उससे गोली चलने के बाद घायल हो गए थे. जब यह घटना हुई तब वह जुहू स्थित अपने घर थे. इससे उनके पैर में चोट लग गई थी और तुरंत इलाज के लिए जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया. एक्टर को 4 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्होंने इस पूरी घटना को अपने फैंस के साथ शेयर किया.
गोविंदा ने अस्पताल के बाहर व्हीलचेयर पर बैठे मीडिया से बात करते हुए सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया कहा था. गोविंदा ने कहा था, “मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं प्रशासन, पुलिस और एकनाथ शिंदे को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है. आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. जय माता दी.”
गोविंदा ने गोली चलने की घटना पर कहा, “यह एक गहरी चोट थी और जब यह लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. ऐसा लगा जैसे कुछ हो गया हो. मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे…गोली चली मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा.” उन्होंने कहा कि उनके डॉक्टर उनके साथ अस्पताल गए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
कश्मीरी पंडितों के पलायन को 35 साल! अनुपम खेर ने किया इमोशनल पोस्ट, बोले- वे घर अब भी वही हैं…
महाकुंभ में महाप्रसाद वितरण: अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सेवा भाव की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे श्रद्धालु
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग