आरएएफ प्रवक्ता ने बताया कि बिना किसी अप्रिय घटना के विमान को उतार लिया गया और सिविल एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देश पर विमान को उसके डेस्टिनेशन की ओर रवाना किया गया.
ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स (RAF) ने गुरुवार को एयर इंडिया के बम रखे होने की धमकी वाले विमान को गाइड कर उसे उतारने के लिए एक लड़ाकू विमान भेजा. बाद में हालांकि विमान को लंदन में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिली थी.
रॉयल एयर फोर्स के प्रवक्ता ने कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि आरएएफ कॉनिंग्सबी से ‘आरएएफ क्विक रिएक्शन अलर्ट टाइफून’ लड़ाकू विमान को गुरुवार दोपहर एक विमान की जांच के लिए भेजा गया था.”
प्रवक्ता ने बताया कि बिना किसी अप्रिय घटना के विमान को उतार लिया गया और सिविल एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देश पर विमान को उसके डेस्टिनेशन की ओर रवाना किया गया.
एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि विमान को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.
नॉरफॉक पुलिस ने एक बयान में कहा, “पुलिस इस बात की पुष्टि कर सकती है कि काउंटी के निवासियों द्वारा गुरुवार दोपहर (17 अक्टूबर) सुनी गई तेज आवाज आरएएफ विमान की थी और ये कोई विस्फोट नहीं था.”
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में सांसों का संघर्ष… हवा फिर हुई ‘जहरीली’, AQI 400 के पार
हिना खान ने बिग बॉस 18 में रिश्तों की खोली सच्चाई, इन दो कंटेस्टेंट की फ्रेंडशिप को बताया ‘मतलब की दोस्ती’
दिल्ली पुलिस सिपाही हत्याकांड केस : संगम विहार में हुई मुठभेड़ में मारा गया बदमाश रॉकी