बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर पिछले कुछ समय से अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहे हैं. हाल में उन्होंने मलाइका को लेकर ऐसी बात एक्सेप्ट की जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बी-टाउन के उन कपल्स में से एक थे जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. लोग इन्हें साथ देखना पसंद करते थे. लेकिन दुख की बात रही कि उनका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरा और आखिरकार वे आपसी सहमति से अलग हो गए. लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को देर रात मैसेज भेजने की बात स्वीकार की. अर्जुन कपूर मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में बात कर रहे थे. एक मजेदार सेशन के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी 3 बजे अपने दोस्त को देर रात मैसेज भेजा है.
एक्टर ने तुरंत पूछा कि क्या होस्ट ने उनके लिए सवाल को थोड़ा नॉर्मलाइज किया है. क्योंकि उनके सवाल का जवाब ‘हां’ में आया. इसलिए एंकर ने असल सवाल शेयर किया जो था ‘क्या आपने कभी किसी एक्स गर्लफ्रेंड को देर रात मैसेज भेजा है?’
एक मजेदार प्लेयर की तरह सिंघम अगेन स्टार ने ‘आई हैव’ लिखा प्लेकार्ड दिखाकर इस बात पर हामी भर दी. फिर उन्होंने दर्शकों की ओर देखा और मजाकिया अंदाज में पूछा, यहां कौन झूठा है जो कह रहा है कि उन्होंने कभी किसी एक्स को मैसेज नहीं किया है?. अर्जुन की इस बात पर सभी जोर-जोर से हंसने लगे.
अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया था. सेलेब्स के करीबी एक इंडस्ट्री इनसाइडर ने बताया, “मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बहुत खास था और दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला किया है और इस मामले में रिस्पेक्टफुल चुप्पी बनाए रखेंगे. वे किसी को भी अपने रिश्ते को घसीटने और उसका विश्लेषण करने की इजाजत नहीं देंगे.”
सोर्स ने आगे कहा, “उनका एक लंबा, प्यार भरा, अच्छा रिश्ता था जो दुर्भाग्य से अब खत्म हो गया है. इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बीच कोई खटास है. वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के लिए पिलर की तरह रहे हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने रिश्ते को बहुत सम्मान दिया है. अलग होने का फैसला करने के बावजूद वे एक-दूसरे को वैसा ही सम्मान देते रहेंगे. वे दोनों सालों से एक गंभीर रिश्ते में थे और उन्हें उम्मीद है कि लोग इस इमोशनल समय में उन्हें स्पेस देंगे. इस बीच काम के मोर्चे पर बात करें तो अर्जुन को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में देखा गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
दिशा पाटनी की बहन ने बचाई छोटी सी बच्ची की जान, खंडहर में फेंक कर चले गए थे मां-बाप!
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: आज आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कर्नाटक के पूर्व DG ओम प्रकाश का उनके घर पर मर्डर, खून से लथपथ मिली लाश, मचा हड़कंप