‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 6 का इंतजार अब खत्म हुआ. बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अब लाइव है. इस हनुमान जयंती पर, रामायण का एक ऐसा क्षण फिर से जीवंत होने जा रहा है, जिसे देखकर हर हृदय भावविभोर हो उठेगा.
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 6 का इंतजार अब खत्म हुआ. बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अब लाइव है. इस हनुमान जयंती पर, रामायण का एक ऐसा क्षण फिर से जीवंत होने जा रहा है, जिसे देखकर हर हृदय भावविभोर हो उठेगा. भक्ति और कर्तव्य से प्रेरित, पवनपुत्र हनुमान अपने सबसे बड़े मिशन पर निकलते हैं. वे विशाल पर्वतों, जंगलों और उफनते समुद्रों को पार करते हुए समय रहते संजीवनी बूटी लाने की चुनौती स्वीकार करते हैं, क्योंकि हर पल अनमोल है. शानदार एनीमेशन, सांस रोक देने वाला एक्शन और दिल को छू लेने वाले भावनात्मक क्षणों के साथ, सीजन 6 एक अविस्मरणीय अनुभव का वादा करता है.
हनुमान की गाथा में रावण को आवाज देने वाले शरद केलकर कहते हैं, “हर बार जब मैं इस सीजन का ट्रेलर देखता हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह ना सिर्फ पहले से अधिक भव्य और भावनात्मक रूप से गहरा है, बल्कि इसकी कहानी और भी रोमांचक और प्रेरक है. ऐसा लगता है मानो इतिहास का कोई स्वर्णिम अध्याय सजीव होकर हमारी आंखों के सामने उतर आया हो. हम सभी जानते हैं कि भगवान हनुमान ने संजीवनी बूटी लेकर लक्ष्मण की रक्षा की थी, लेकिन इस बार हम उस पूरे आध्यात्मिक और साहसिक सफर को महसूस करेंगे”.
उन्होंने आगे कहा, “दर्शक हर भावना, हर संघर्ष को इस तरह जिएंगे, मानो वे खुद उस यात्रा का हिस्सा हों. जियोहॉटस्टार के माध्यम से यह गाथा लाखों लोगों तक पहुंच रही है, यही इसकी सबसे बड़ी सुंदरता है. यह सिर्फ एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि एक ऐसी जीवंत विरासत है जो हर पीढ़ी से गहरा संबंध बनाती है. जबरदस्त एक्शन हो, भावनात्मक गहराई हो या जीवन मूल्यों की सीख, यह शो हर एपिसोड के बाद दर्शकों के दिलों में बस जाता है”.
NDTV India – Latest
More Stories
एस्ट्रोलॉजर से जानिये कौन सी तारीख पर जन्में लोगों के होते हैं बहुत ज्यादा Mood Swings
जय जय अम्बे जय कात्यायनी…नवरात्रि के छठे दिन गाएं मां कात्यायनी की यह आरती
मनोज कुमार की इस फिल्म ने दर्शकों को थियेटर तक आने को किया था मजबूर, मिले कई अवॉर्ड लेकिन दोस्ती भूल प्राण के फैसले ने था चौंकाया