भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित​

 विमान दुर्घटना के दौरान गनीमत ये रही कि विमान के पायलट पैराशूट की सहायता से सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. 

हरियाणा के अंबाला में एक बड़े हादसे में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यह हादसा पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक हुआ. विमान के गिरने से आसपास के गांव के इलाकों में डर का माहौल बन गया. 

विमान दुर्घटना के दौरान गनीमत ये रही कि विमान का पायलट पैराशूट की सहायता से सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. 

जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान था. इसी दौरान विमान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने विमान को आबादी क्षेत्र से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला और खुद भी विमान से बाहर निकल गए. 

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

 NDTV India – Latest 

Related Post