‘भारत को पाकिस्तान पर निशाना साधने में साफ तौर पर सफलता मिली है’: NYT रिपोर्ट​

 पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से 100 मील से भी कम दूरी पर स्थित भोलारी एयर बेस पर भारत के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक विमान हैंगर पर सटीक हमला किया है. NYT की रिपोर्ट में कहा गया है, “दृश्यों में हैंगर जैसी दिखने वाली चीज को स्पष्ट क्षति दिखाई दे रही है.” पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से 100 मील से भी कम दूरी पर स्थित भोलारी एयर बेस पर भारत के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक विमान हैंगर पर सटीक हमला किया है. NYT की रिपोर्ट में कहा गया है, “दृश्यों में हैंगर जैसी दिखने वाली चीज को स्पष्ट क्षति दिखाई दे रही है.” NDTV India – Latest