November 24, 2024
भारत ने सदैव मालदीव के लिए फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका निभाई : राष्ट्रपति मुइज्जू संग वार्ता के बाद पीएम मोदी

भारत ने सदैव मालदीव के लिए फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका निभाई : राष्ट्रपति मुइज्जू संग वार्ता के बाद पीएम मोदी​

मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है. चाहे मालदीव के लोगों के लिए Essential Commodities की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्द्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है.

मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है. चाहे मालदीव के लोगों के लिए Essential Commodities की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्द्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इस वक्त भारत यात्रा पर हैं. आज मालदीव के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति के साथ बातचीत भी हुई. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं और भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है. हमारी “Neighbourhood First” policy और “सागर” Vision में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है.

पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया

भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है. चाहे मालदीव के लोगों के लिए essential commodities की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्द्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है. आज, हमने पुनर्विकसित हनीमाधु एयरपोर्ट का उद्दघाटन किया है.

मालदीव में रुपे कार्ड पेश किया

अब, Greater ‘माले’ Connectivity Project में भी तेजी लाई जाएगी. थिलाफुशी में नए commercial पोर्ट के विकास में भी सहयोग दिया जायेगा. आज, भारत के सहयोग से बनाये गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स hand over किये गए हैं. भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच बातचीत के बाद मालदीव में रुपे कार्ड पेश किया. आने वाले समय में, भारत और मालदीव को UPI से भी जोड़ने के लिए काम किया जायेगा.

हवाई अड्डे के नए रनवे का डिजिटल उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू हवाई अड्डे पर नए रनवे का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने उसके सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां मालदीव को सौंपी. भारत, मालदीव ने अड्डू में भारतीय वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु में मालदीव वाणिज्य दूतावास खोलने पर चर्चा की. सरकारी बॉण्ड को आगे बढ़ाने तथा मुद्रा की अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर समेत उदारतापूर्वक की गयी सहायता के लिए भारत का आभार जताता हूं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.